artists-attended-the-five-day-shringar-mahotsav-at-badi-matala-mata-mai-dham
artists-attended-the-five-day-shringar-mahotsav-at-badi-matala-mata-mai-dham

बड़ी शीतला माता माई धाम में पांच दिवसीय श्रृंगार महोत्सव में कलाकारों ने लगाई हाजिरी

वाराणसी, 29 अप्रैल (हि.स.)। दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्ध पीठ श्री बड़ी शीतला माता माई धाम में आयोजित पांच दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के पांचवे और अंतिम दिन गुरुवार को मां शीतला का भव्य श्रृंगार किया गया। महंत पंडित शिव प्रसाद पांडेय की अगुवाई में माता शीतला के विग्रह को पंचामृत स्नान कराकर नूतन वस्त्र आभूषण धारण कराने के बाद भोग नैवेद्य अर्पित कर पं. भोले गुरु ने पूजा अर्चना की। महंत शिव प्रसाद पांडेय ने कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए माता रानी की विशेष आरती उतारी। इस दौरान मंदिर में कोरोना संकट और बंदी को देखते हुए सांकेतिक रूप में मां शीतला के चरणों में भजन भी कलाकारों ने समर्पित किया। मंदिर में वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करने के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाकर गीतकार कन्हैया दुबे के डी के संयोजन व संचालन में कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किया।लोक कलाकार कन्हैया दुबे ने अरज मेरी भी सुनो मां कहां भवानी हो... लंका में डंका बजाय दियो रे बाबा बजरंगबली ने... नमोस्तुते मां नमोस्तुते शीतला मैया नमोस्तुते आदि देवी गीत मां के चरणों में प्रस्तुत कर अपनी हाजिरी लगाई। इस दौरान हारमोनियम, ढोलक पर नसीम ,तबले पर सुधांशु सिंह राजपूत ने संगत किया। कलाकारों का स्वागत मंदिर प्रबंधन ने चुनरी दुपट्टा और मास्क देकर किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in