arrest-of-finance-accountant-teacher-erupts-strike-protest-threatens-agitation
arrest-of-finance-accountant-teacher-erupts-strike-protest-threatens-agitation

वित्त लेखाधिकारी की गिरफ्तारी से शिक्षक भड़के, धरना प्रदर्शन कर दी आंदोलन की धमकी

- बीएसए कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक शिक्षकों के संगठनों ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी हमीरपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। वित्त एवं लेखाधिकारी के रिश्वत लेने के मामला अब तूल पकड़ रहा है। शनिवार को विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर बीएसए कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। शुक्रवार को पच्चीस हजार रुपये लेते विजिलेंस टीम झांसी ने बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त लेखाधिकारी दीपक चन्द्र को गिरफ्तार किया था। उन्हें कार्यालय से बाहर सड़क तक घसीटकर ले जाया गया था जिससे अधिकारियों में भी आक्रोश देखा गया। एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ, एवं समस्त शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर कहा कि लेखाधिकारी पर भ्रष्टाचार का मामला नहीं बनता है। कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। जिसकी न्यायिक जांच कराई जाए। अन्यथा की स्थिति में बेसिक शिक्षा के स्कूलों को बंद कर आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष रमेश अकौना, दीनदयाल वर्मा, अमरीश कुमार, प्रेमप्रताप सिंह, दिलीप सिंह गौतम, देवेंद्र सिंह चंदेल, रघुराज कुटारा आदि शिक्षक मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in