arrears-consumers-will-be-able-to-avail-the-benefits-of-a-lump-sum-solution-scheme-by-april-15-pk-mittal
arrears-consumers-will-be-able-to-avail-the-benefits-of-a-lump-sum-solution-scheme-by-april-15-pk-mittal

बकायेदार उपभोक्ता 15 अप्रैल तक उठा सकेगे एक मुश्त समाधान योजना का लाभ : पी0के0 मित्तल

-राजस्व वसूली में चित्रकूटधाम मंडल बांदा में अव्वल रहा चित्रकूट चित्रकूट, 06 अप्रैल (हि.स.)। विद्युत वितरण खंड के अधीक्षण अभियंता पी0के0 मित्तल ने बताया कि बकाया राजस्व की वसूली एवं लाइन लास रोकने के लिए विभाग द्वारा पूरे जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बकायादार उपभोक्ताओं से 15 अप्रैल तक शासन की महत्वाकांक्षी एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर जल्द से जल्द बकाया राजस्व का भुगतान कर विभागीय कार्रवाई से बचने की अपील की है। मंगलवार को चित्रकूट विद्युत वितरण खंड के अधीक्षण अभियंता पी के मित्तल ने बताया कि शासन के निर्देश पर बकाया राजस्व की वसूली एवं लाइन लॉस को कम करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा सघन अभियान चला कर बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे है।बताया कि दो माह में करीब 25 हजार बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके है। उनमें से करीब 15 हजार उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत अपना पंजीकरण करा कर लिया है। बताया कि, संविदा विद्युतकर्मी अब बकायेदारों का दरवाजा खटखटायेंगे तथा बकायेदारों से विद्युत शुल्क जमा करने की अपील करेंगे। कहा कि इसके बाद भी बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की लाइन काट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बकायादार उपभोक्ता की सुविधा के लिए शासन द्वारा महत्वाकांक्षी एक मुश्त समाधान योजना की अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। उक्त योजना का लाभ उठाकर विभागीय कार्यवाई से बच सकता है। अधीक्षण अभियंता श्री मित्तल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य 111 करोड़ के सापेक्ष 81.76 करोड़ की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि राजस्व वसूली में पूरे चित्रकूटधाम मंडल बांदा में जनपद चित्रकूट प्रथम स्थान पर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in