Arogya Mela starting again in UP on Sunday, Chief Minister will inaugurate in Farrukhabad
Arogya Mela starting again in UP on Sunday, Chief Minister will inaugurate in Farrukhabad

उप्र में रविवार से फिर शुरु हो रहा आरोग्य मेला, मुख्यमंत्री फर्रुखाबाद में करेंगे उद्घाटन

लखनऊ, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रविवार से फिर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संकिसा में आयोजित मेले का उद्घाटन करेंगे। योगी सरकार ने पिछले वर्ष आरोग्य मेला प्रारम्भ किया था, लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत इसका आयोजन स्थगित कर दिया गया था। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि सरकार द्वारा राज्य के असेवित एवं दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सक, जांच और दवाई की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए समस्त ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 02 फरवरी, 2020 से प्रत्येक रविवार को ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला’ आयोजित किया जा रहा था। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण 15 मार्च, 2020 के पश्चात इन मेलों का आयोजन स्थगित कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि 02 फरवरी से 15 मार्च, 2020 तक समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगातार, कुल सात मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों में 31.36 लाख रोगियों को पंजीकृत कर उपचारित किया गया था। 32,425 कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए थे। 76,063 रोगियों को बेहतर उपचार हेतु उच्चतर चिकित्सा इकाइयों में भेजा गया था। साथ ही, इन मेलों में ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अन्तर्गत 2,30,890 व्यक्तियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in