army-car-accident-victim-in-uttarakhand-subedar-dies
army-car-accident-victim-in-uttarakhand-subedar-dies

उत्तराखंड में सेना की गाड़ी हादसे का शिकार, सूबेदार की मौत

रायबरेली, 18फरवरी(हि.स.)।उत्तराखंड में जवानों को ट्रेनिंग देते समय सेना की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जिसमें रायबरेली के रहने वाले सूबेदार राम शंकर द्विवेदी की मौत हो गई। गुरुवार को उनके पार्थिव शव का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के निवासी सूबेदार रामशंकर द्विवेदी उत्तराखंड के रुड़की में तैनात हैं, वह पुरखा में नदी पर बने पुल पर जवानों को ट्रेनिंग दे रहे थे तभी ट्रेनिंग के दौरान पुल धंस गया और उनकी गाड़ी पलट गई और हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे के पहले जवानों ने दो पुलों का निर्माण कर लिया था और तीसरे पुल का निर्माण करने के बाद उससे गाड़ी निकालने की ट्रेनिंग दे रहे थे लेकिन इसी दौरान अचानक पुल का एक हिस्सा धंसने लगा तभी सूबेदार राम शंकर द्विवेदी ने जवानों से भागने के लिए कहा आखिरकार सभी 6 जवान गाड़ी से कूदकर भाग निकले, जिससे उनकी जान तो बच गई लेकिन सूबेदार राम शंकर द्विवेदी की गाड़ी पलट गई और उसी के नीचे मलबे में दब गए जिससे उनकी मौत हो गई। मंगलवार को हुए हादसे के बाद गांव में सूचना आने के बाद कोहराम मच गया। गुरुवार को जब उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गंगा तट के लिए निकला तो जगह-जगह भारत माता की जय और राम शंकर द्विवेदी अमर रहे के नारों से गलियां गूंज उठी। जगह-जगह उनके पार्थिव शव को रोककर लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। सूबेदार राम शंकर द्विवेदी के दो बेटे हैं जो सेना में ही है। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान एसडीएम लालगंज विनय कुमार , सरेनी कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह, सरेनी विधानसभा से बीजेपी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह , कांग्रेश के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह , सपा के पूर्व विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे दिव्याम्बर सिंह ,अभितेंद्र राठौर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in