armpur-four-lane-to-connect-lucknow-agra-expressway-mandalayukta
armpur-four-lane-to-connect-lucknow-agra-expressway-mandalayukta

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे को जोड़ेगा अर्मापुर फोर लेन : मंडलायुक्त

— मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ अर्मापुर नहर का किया निरीक्षण कानपुर, 09 मार्च (हि.स.)। किसी भी शहर के विकास के लिए कनेक्टविटी बहुत जरुरी होती है और औद्योगिक नगरी कानपुर की भी कनेक्टविटी बढ़ाई जा रही है। इसके तहत अर्मापुर से एक फोर लेन सड़क बनायी जाएगी जो सीधे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस को जोड़ेगा। यह बातें मंगलवार को मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने अर्मापुर नहर का निरीक्षण के दौरान कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश के विकास में नए आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंडलायुक्त डा. राजशेखर कानपुर मंडल को देश प्रदेश के अन्य शहरों के लिए कानपुर से फास्ट कनेक्टिविटी यातायात के लिए काफी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। डा. राजशेखर का मानना है कि फ़ास्ट कनेक्टिविटी यातायात मार्गों की उपलब्धता से कानपुर के औद्योगीकरण को बड़ा बल मिलेगा। इसके लिए वह निरंतर उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति द्वारा प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा कर रहें हैं। इसी क्रम में और आगे बढ़ते हुए लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे को पनकी नहर पट्टी के रास्ते एक नया फोर लेन मार्ग बनाकर इसको जोड़ने के प्रस्ताव के साथ नीरज श्रीवास्तव ने यूपीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी को योजना के संदर्भ में विस्तार से बताया था। डॉ राजशेखर ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाये जाने के लिए एक कमेटी गठित की है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in