aradhana-mahotsav-at-srividyamath-on-swami-karpatri-maharaj39s-nirvana-day
aradhana-mahotsav-at-srividyamath-on-swami-karpatri-maharaj39s-nirvana-day

स्वामी करपात्री महाराज के निर्वाण दिवस पर श्रीविद्यामठ में आराधना महोत्सव

वाराणसी, 26 फरवरी (हि.स.)। धर्म सम्राट स्वामी करपात्री महाराज के निर्वाण दिवस पर शुक्रवार को केदार क्षेत्र के शंकराचार्य घाट पर स्थित श्रीविद्यामठ में आराधना महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर 24 घण्टे चलने वाला अखण्ड संकीर्तन आरम्भ हुआ। वहीं, सभी ने स्वामी करपात्री के विचारों को आगे बढाने का संकल्प लिया गया। महोत्सव में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज के शिष्य प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने कहा कि स्वामी करपात्री जी ने अपने जीवन में धर्मराज्य, रामराज्य का स्वप्न देखा था। उनके विचारों एवं धर्म के प्रति दृढ़-निष्ठा व समर्पण को देखते हुए समाज ने उन्हें धर्म सम्राट की उपाधि प्रदान की। उन्होंने कहा कि धर्मराज्य का संरक्षण ही सच्चे अर्थों में उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महोत्सव की अध्यक्षता गुजरात स्थित काशी विश्वनाथ मन्दिर के महंथ ब्रह्मचारी राम चैतन्य ने की। महोत्सव में दत्तात्रेय मठ के दिव्यस्वरूप ब्रह्मचारी, धर्मदत्त डिण्डीनाथ, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के न्यूरोलाजी विभाग के प्रो विजयनाथ मिश्र, भारत धर्म महामण्डल के डा श्रीप्रकाश पाण्डेय, काशी विदुषी परिषद् की डा सावित्री पाण्डेय ने विचार रखा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in