approval-for-creation-of-seven-posts-in-the-operational-unit-of-directorate-of-civil-aviation
approval-for-creation-of-seven-posts-in-the-operational-unit-of-directorate-of-civil-aviation

नागरिक उड्डयन निदेशालय के परिचालन इकाई में सात पदों के सृजन की स्वीकृति

-फ्लाइट सेफ्टी इकाई में दो पदों की दी गई मंजूरी लखनऊ, 07 फरवरी (हि.स.)। योगी सरकार ने उप्र नागरिक उड्डयन निदेशालय की परिचालन इकाई तथा फ्लाइट सेफ्टी इकाई में कुल 9 पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है। नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परिचालन इकाई के अन्तर्गत प्रबंधन (परिचालन), फार्मेसिस्ट, पायलट (रोटर विंग), पायलट (फिक्स्ड विंग), फ्लाइट डिस्पैचर, कार्यालय अधीक्षक तथा लिपिक के कुल सात पदों का सृजन किया जाएगा। इसी प्रकार फ्लाइट सेफ्टी इकाई के अंतर्गत चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी तथा लिपिक को पद सृजित किये जायेंगे। प्रबंधन परिचालन की भर्ती नागरिक उड्डयन निदेशालय में कार्यरत पायलटों में से योग्य कार्मिक की तैनाती के माध्यम से अथवा संविदा के आधार पर की जाएगी। फार्मेसिस्ट के पद की भर्ती चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से सेवा स्थानांतरण-प्रतिनियुक्ति के आधार पर होगी। पायलट रोटर विंग की भर्ती नागरिक उड्डयन विभाग (परिचालन इकाई) भारतीय नियमावली 2011 के तहत होगी। पायलट (फिक्सड विंग) के पद की भर्ती नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा पायलट हेतु प्राविधानित नियमों के तहत की जाएगी। फ्लाइट डिस्पैचर की भर्ती संविदा के आधार पर साक्षात्कार के माध्यम से होगी। कार्यालय अधीक्षक का पद प्रोन्नत के आधार पर भरा जाएगा। लिपिक के पदों की भर्ती लिपिक संवर्ग सेवा नियमावली के आधार पर होगी। इसी प्रकार दो पदों में से फ्लाइट सेफ्टी इकाई के अंतर्गत चीफ ऑफ फ्लाइट सेफ्टी के एक पद की भर्ती नागरिक उड्डयन निदेशालय में कार्यरत पायलटों को अतिरिक्त प्रभार अथवा चयन समिति के माध्यम से संविदा पर की जाएगी। इसी इकाई में लिपिक के एक पद की भर्ती लिपिक संवर्ग सेवा नियमावली के अनुसार करने की मंजूरी प्रदान की गई है। नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा पदों की भर्ती के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in