appointment-list-released-for-120-centers-for-board-examination
appointment-list-released-for-120-centers-for-board-examination

बोर्ड परीक्षा के लिए 120 केंद्रों के लिए नियुक्ति सूची जारी

- 114 स्वकेंद्रों पर होंगे अतिरिक्त व्यवस्थापक - परीक्षा शेड्यूल जारी होते ही आई तैयारियों में तेजी मीरजापुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के भय एवं दहशत के बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा कराने की कवाद शुरू हो गई है। परिषद के परीक्षा शेड्यूल जारी होते ही जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने गुरुवार को जिले के 120 परीक्षा केंद्रों के लिए केंद्राध्यक्षों की नियुक्त सूची जारी कर दी। साथ ही स्वकेंद्र वाले (छात्राओं) के लिए बनाये गए केंद्रों पर 114 केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति भी जारी कर दी गई है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वर्ष-2021 परीक्षा आठ मई से शुरू होगी। हाईस्कूल की कुल 12 दिनों तक जबकि 12वीं की परीक्षा 15 दिनों तक चलेगी यानी 28 मई तक परीक्षा का समापन होगा। जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 63 हजार 334 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल के 34 हजार 795 जबकि इंटरमीडिएट में 28 हजार 539 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। नकल विहीन एवं पारदर्शी परीक्षा आयोजित कराने के लिए केंद्रों राउटरयुक्त सीसी टीवी कैमरा, इंटरनेट आदि परीक्षा के लिए जरूरी व्यवस्था कर लेने के निर्देश सभी केंद्राध्यक्षों को दे दिये गए हैं। 120 परीक्षा केंद्रों में 114 केंद्रों पर छात्राएं अध्ययनरत हैं। छात्राओं के लिए परिषद ने स्वकेंद्र की सुविधा प्रदान की है। इन केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बाहरी केंद्र व्यवस्थापक लगाए जायेंगे। केवल छह ऐसे परीक्षा केंद्र हैं जहां छात्राएं नहीं हैं। जिन पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक नहीं की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की आठ मई से होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा नकल विहीन एवं निर्विघ्न करायी जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ऑनलाइन डेटा होने पर ही कर पायेंगे ड्यूटी माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी करने के लिए अपना सम्पूर्ण डाटा यूपीएमएसपी.इन पोर्टल पर ऑनलाइन फीड कराना होगा। तभी शिक्षकों की परीक्षा ड्यूटी करने की मंसा पूरी हो जाएगी। हालांकि वर्ष- 2021 की परीक्षा में जनपद के 2912 शिक्षकों की परीक्षा ड्यूटी लगायी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक के परीक्षा विभाग ने सभी अध्यापकों की सूची तैयार कर ली है। इसके साथ ही लगभग छह सौ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का भी परीक्षा कार्य में सहयोग के लिए ड्यूटी लगायी जाएगा। परीक्षा ड्यूटी के लिए नियुक्त किये जाने वाले अध्यापकों का शैक्षणिक योग्यता, नियुक्ति तिथि आदि टेडा तैयार कर आईकार्ड जारी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। परीक्षकों की डेटा ऑनलाइन करने का मकशद प्रतिदिन ही हाजिरी लगानी है। परीक्षार्थियों की ऑनलाइन उपस्थिति-अनुपस्थिति के साथ परीक्षकों का भी प्रतिदिन का सूचना फीड की जाएगी। जिन शिक्षकों का डेटा ऑनलाइन फीड नहीं होगा उनके अटेंडेंस में मुश्किलें पेश आएंगी। 912 बेसिक के अध्यापक करेंगे ड्यूटी यूपी बोर्ड परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के लिए परीक्षा ड्यूटी के लिए कक्ष निरीक्षक रूप में 2912 अध्यापकों में बेसिक शिक्षा परिषद के 912 अध्यापकों को शामिल किया गया है। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम कुमार को डीआईओएस ने पत्र भेज कर जानकारी दे दी है। परीक्षा की जरूरत के हिसाब से जनपद के माध्यमिक शिक्षा परिषद में अध्यापकों की संख्या कम है। लिहाजा मुख्य विषयों की परीक्षा के दिन बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों की दरकार होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in