appeal-to-religious-leaders-to-worship-at-home
appeal-to-religious-leaders-to-worship-at-home

धर्म गुरूओं से घर पर ही रहकर पूजा-अर्चना करने की करें अपील

प्रयागराज, 14 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने पुलिस लाइन सभागार में विभिन्न धर्मों के गुरूओं के साथ कोरोना प्रसार को रोकने में सहयोग प्रदान करने तथा लोगों को जागरूक किये जाने के सम्बंध में बैठक की। कहा कि धर्मगुरू अपने संस्थानों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरूद्वारों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम करने हेतु अपने लोगों से अपील करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की हम सब की जिम्मेदारी है। अस्पतालों की संख्या सीमित है, क्योंकि सतर्कता से ही बचाव सम्भव है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ आप सबकी जिम्मेदारी है कि अपने स्तर से कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने का प्रयास करें। आप सभी लोगों से अपील करें कि लोग कम से कम संख्या में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लें एवं घर में ही पूजा-अर्चना, इबादत करें। लोग मास्क का प्रयोग करें एवं उचित दूरी बनाये रखें। उन्होंने कहा कि आपका प्रबंधन इस बात का ध्यान रखे कि प्रतिष्ठानों के बाहर लंबी लाइनें न लगे। इसके लिए लोगों को श्रद्धालुओं से अपील करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संवेदनशील मौकों पर आप लोगों का सहयोग प्रशासन को मिला है। इस बार भी आप सब का पूर्ण सहयोग मिलता रहे, यही अपेक्षा है। आप सभी के सहयोग से इस बार भी हम इस बीमारी से जिले के लोगों को सुरक्षित रखने में अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, प्रशासन तो मास्क एवं दूरी का पालन सुनिश्चित करता ही रहा है परंतु आप लोगों से भी सहयोग जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in