antisocial-elements-ruined-the-idol-of-the-mother-goddess
antisocial-elements-ruined-the-idol-of-the-mother-goddess

असामाजिक तत्वों ने देवी मां की मूर्ति को किया खंडित

बिजनौर, 07 मार्च (हि.स.)। नजीबाबाद के आदर्श नगर में असामाजिक तत्वों ने रविवार को शिव मंदिर में स्थापित देवी मूर्ति को खंडित कर दिया है। घटना को लेकर पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया। सूचना पाकर सीओ व कोतवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कहकर लोगों को शांत कराया है। मंदिर के पुजारी घसीटा सिंह आदर्शनगर के गली नम्बर 11-ए के सामने स्थित शिव मंदिर को खोलने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि मन्दिर में स्थापित दुर्गा प्रतिमा खंडित है। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ गांव में एकत्र हो गई। मंदिर कमेटी के सदस्य आये और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर सीओ गजेंद्र पाल सिंह, कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय लोगों ने सीओ को बताया कि डिपो के पीछे मंदिर की दीवार की ऊंचाई कम होने के कारण संभवत: असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की नीयत से दीवार फांद कर मंदिर के अंदर पहुंचे और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह को तत्काल ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालु रितेश सेन ने बताया कि खंडित मूर्ति को विसर्जित कराकर यहां पर नई मूर्ति को स्थापित कराई जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रिहान/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in