another-ambulance-found-on-punjab-ropar-highway
another-ambulance-found-on-punjab-ropar-highway

पंजाब रोपड़ हाइवे पर मिली एक और एम्बुलेंस

बाराबंकी, 05 अप्रैल (हि.स.)। मुख्तार अंसारी का एम्बुलेंस प्रकरण में एक और नया मोड़ आ गया है। पंजाब के रोपड़ हाइवे पर स्थित एक ढाबे के पास उसी नम्बर की एक एम्बुलेंस खड़ी पाई गई है। मामले की जांच कर रही बाराबंकी पुलिस की एक टीम इसकी हकीकत जानने के लिए गहनता से पड़ताल में जुट गई है। बाराबंकी, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि एम्बुलेंस प्रकरण की जांच के लिए एक टीम पुलिस के क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन सिंह के नेतृत्व में एक टीम जांच के लिए पंजाब गई है। जानकारी मिली है कि एक यूपी नंबर की एम्बुलेंस नंगल हाईवे पर पंजाब के रूपनगर थाना से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित नानक ढाबे पर खड़ी मिली है। उसे सदर थाना रोपड़ में ले जाकर गहनता से जांच की जा रही कि यह वही एम्बुलेंस है, जो कि बाराबंकी में फर्जी दस्तावेज के जरिये पंजीकृत कराई गई थी। पुलिस का कहना है कि तकनीकी तौर पर एम्बुलेंस बुलेटप्रूफ नहीं है। कही पुलिस को गुमराह तो नहीं किया गया मुख्तार अंसारी को कोर्ट में ले जाने के बाद चर्चा में आई एम्बुलेंस हाइवे पर एक ढाबे के पास संदिग्ध हालत में खड़ी मिली है। नम्बर भी उसी एम्बुलेंस का है। पुलिस का मानना है कि कहीं यह गुमराह करने के लिए कोई नई साजिश तो नहीं रची गई है। हालांकि जांच चल रही है जल्द ही इससे पर्दा उठ जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in