annual-general-body-meeting-of-two-years-after-the-lockdown-on-20
annual-general-body-meeting-of-two-years-after-the-lockdown-on-20

लाॅकडाउन के बाद दो वर्षों की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक 20 को

- सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहेंगे मुख्य अतिथि झांसी,18 फरवरी (हि.स.)। जिला सहकारी बैंक लि.झांसी के सभापति जयदेव पुरोहित ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जिला सहकारी बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की 53 वीं बैठक 20 फरवरी को सुबह 10 बजे से पैरामेडीकल कॉलेज झांसी के आँडिटोरियम हाल में आयोजित होगी। कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा मुख्य अतिथि होंगे। आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता उ.प्र.एम बी एस रामी रेड्डी अति विशिष्ट रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ ही सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य, महापौर रामतीर्थ सिंघल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा एवं जिलाधिकारी आंद्रा वामसी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। पत्रकारों से चर्चा करते हुए हुए बैंक के चेयरमैन ने बताया कि बैंक की स्थापना वर्ष 1932 में हुई थी। वर्तमान में जिले में बैंक की 17 शाखायें व 98 साधन सहकारी समितियां कार्यरत हैं। मार्च 2018 के सापेक्ष बैंक की उपलब्धियां गिनाते हुये उन्होंने बताया कि बैंक ने 22.12 फीसदी लाभ अर्जित किया है। बैंक का नेट एनपीए शून्य है। बैंक ने एनपीए की धनराशि के सापेक्ष अधिक धनराशि का प्राविधान किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस ऐजीएम में वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत होता है। वैसे इस बैठक में 495 डेलीगेट्स ही भाग लेते रहे है। इस बार साधन सहकारी समितियों के अध्यक्ष भी भाग लेंगे। साथ ही करीब दो दर्जन वेतनभोगी कर्मचारी भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जमा अंश धारकों की संख्या 376 है। पत्रकार वार्ता के दौरान बैंक संचालक पुरुषोत्तम दत्त स्वामी, जितेन्द्र दीक्षित व सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी नन्दकिशोर आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in