annoyed-by-the-murder-of-the-prime-ministerial-candidate-supporters-laid-the-deadline-on-the-road
annoyed-by-the-murder-of-the-prime-ministerial-candidate-supporters-laid-the-deadline-on-the-road

प्रधान पद के दावेदार की हत्या से नाराज समर्थकों ने शव सड़क पर रख किया चक्का जाम

—प्रत्याशी के हत्या के बाद इन्दरपुर ग्राम सभा का चुनाव स्थगित वाराणसी,11 अप्रैल (हि.स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के इंदरपुर गांव के पूर्व प्रधान और प्रधान पद के दावेदार विजेंद्र यादव उर्फ पप्पू (45) की हत्या से समर्थकों के साथ परिजनों में जबरदस्त नाराजगी है। रविवार को समर्थकों ने पोस्टमार्टम हाउस से शव आने के बाद शाम को इसे काजीसराय बीच सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे अफसरों ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को मनाकर शव को अन्तिम संस्कार के लिए भिजवाया। उधर,प्रत्याशी के हत्या के बाद इंदरपुर गांव का पंचायत चुनाव स्थगित हो गया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव की अगली तिथि फिर से घोषित होगी। क्षेत्रीय बीडीओ के अनुसार चुनाव की पूरी तैयारी हो गई थी। लेकिन, प्रत्याशी के हत्या के बाद आरओ ने चुनाव निरस्त कर दिया बताते चले, इंदरपुर गांव का पूर्व प्रधान और इस बार फिर प्रत्याशी विजेंद्र यादव उर्फ पप्पू (45) को शनिवार की रात बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक विजेंद्र यादव भी बड़ागांव थाने का हिस्ट्रीशीटर था। विजेन्द्र इंदरपुर गांव से लगातार 20 वर्षों से प्रधान रहा। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद वह गांव में जनसम्पर्क के अपने घर आ रहा था। बड़ागांव के सैरा गांव के समीप बदमाशों ने उसे गोली मार दी। क्षेत्रीय ग्रामीण उसे लेकर मलदहिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in