animal-husbandry-scam-former-dig-arvind-sen-gets-permission-to-join-wife39s-thirteenth
animal-husbandry-scam-former-dig-arvind-sen-gets-permission-to-join-wife39s-thirteenth

पशु पालन घोटाला : पूर्व डीआईजी अरविन्द सेन को पत्नी के तेरहवीं में शामिल होने के लिए मिली इजाजत

लखनऊ, 13 मई (हि.स.)। पशुपालन घोटाला के गिरफ्तार पूर्व डीआईजी अरविन्द सेन की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने उन्हें सिर्फ उनकी पत्नी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए पुलिस अभिरक्षा में घर जाने की इजाजत दी है। पूर्व डीआईजी अरविन्द सेन ने पत्नी की मौत व परिवार की देखभाल को लेकर कोर्ट याचिका दाखिल करते हुए दो माह की जमानत मांगी थी। जिस पर जस्टिस आलोक माथुर ने उन्हें तेरहवीं संस्कार में सम्मिलित होने के लिए 20 मई सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक पुलिस अभिरक्षा में घर जाने की इजाजत दी। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से एएजी विनोदी शाही ने कोर्ट में पक्ष रखा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in