angered-by-mehbooba-mufti39s-statement-muslim-women-burnt-effigies-of-pakistan
angered-by-mehbooba-mufti39s-statement-muslim-women-burnt-effigies-of-pakistan

महबूबा मुफ्ती के बयान से नाराज मुस्लिम महिलाओं ने पाकिस्तान का फूंका पुतला

- बोली,महबूबा को अगर पाकिस्तान से इतना प्रेम है तो तुरन्त वहां चली जाये वाराणसी,24 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के विवादास्पद बयान को लेकर सामाजिक संगठनों में नाराजगी बढ़ रही है। गुरूवार को मुस्लिम महिला फाउण्डेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी के अगुवाई में मुस्लिम महिलाओं ने लमही इन्द्रेश नगर स्थित सुभाष भवन के सामने पाकिस्तान का प्रतीक रूप से पुतला फूंक महबूबा मुफ्ती को भी निशाने पर लिया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कश्मीरी नेताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की वकालत करते हुये भारत को पाकिस्तान के साथ कश्मीर मामले में बातचीत करने की सलाह दी। महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर मुस्लिम महिलाओं में भी नाराजगी है। महबूबा के बयान की कड़ी निन्दा करते हुये नाजनीन अंसारी ने ड्रम, ताशा और बिगुल बजाकर पाकिस्तान को चेतावनी दी शीघ्र ही भारत की कब्जाई जमीन खाली करो। गिलकिट, बाल्टिस्तान और पाकिस्तान अनाधिकृत कश्मीर को विश्व समुदाय मुक्त कराने में भारत की मदद करे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्वांचल प्रभारी मो. अजहरूद्दीन ने विश्व समुदाय के नेताओं से अपील की कि पाकिस्तान पर दबाव बनाये ताकि पाकिस्तान भारत की कब्जाई भूमि को मुक्त कर दे। इस अवसर पर जुटे मुसलमानों की एक राय थी कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। अगर विश्व समुदाय को बातचीन करनी है तो गिलकिट, बाल्टिस्तान, पाकिस्तान अनधिकृत कश्मीर, सिंध और बलूचिस्तान पर करें, जो भारत का हिस्सा है उसे भारत को वापस करें। मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना मुफ्ती शफीक अहमद मुजद्दीदी ने पाकिस्तान को लेकर सवाल उठाया कि वहां क्यों अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार से पूरी दुनियां के अल्पसंख्यक असुरक्षित हो गये हैं और इस्लाम बदनाम हो रहा है। इस दौरान नाजनीन अंसारी ने प्रस्ताव रखा कि बनारस मंडल के 05 हजार मुसलमान संयुक्त राष्ट्र संघ को चिट्ठी लिखकर पाकिस्तान से भारत भूमि को खाली कराये जाने की मांग करेंगे। नाजनीन अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के साथ किसी तरह की बातचीत न करें। महबूबा को अगर पाकिस्तान से इतना प्रेम है तो तुरन्त पाकिस्तान निकल लें। पाकिस्तान जाने का खर्च मुस्लिम महिला फाउण्डेशन देगी। जो देश के साथ गद्दारी करेगा उसे भारतीय मुसलमान कभी माफ नहीं करेंगे। विशाल भारत संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डा. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तान से पूरी दुनियां परेशान है। पाकिस्तान का मकसद दुनियां में आतंक फैलाना है। गिलकिट, बाल्टिस्तान, पीओके के लोग दुनियां के पीड़ित लोगों में से एक हैं। अब मानवाधिकार की रक्षा करते हुये दुनियां के देशों को मिलकर पाकिस्तान से आजादी दिलाने की जरूरत है, ताकि मानवता आजाद हो सके। राष्ट्रवादी विचारक इन्द्रेश कुमार ने ऑनलाइन कहा कि पाकिस्तानी जुल्म से मानवता पीड़ित है। अल्पसंख्यकों पर जुल्म, इस्लाम के सच्चे अनुयायियों पर जुल्म और बलूचिस्तान में बच्चों पर जुल्म पाकिस्तान का शगल है। अब पाकिस्तान का अत्याचार और दखल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पाकिस्तान शीघ्र ही बाल्टिस्तान, गिलकिट और पीओके खाली करे, ताकि वहां पर भारतीय चुनाव आयोग अपना चुनाव करा सके क्योंकि जम्मू कश्मीर के विधान सभा में उन क्षेत्रों के लिये सीट खाली रखी गयी है। विरोध प्रदर्शन में अब्दुल सलाम, अब्दुल हकीम, मुश्ताक अहमद, अनीस अहमद, नगीना बेगम, नाजमा, नजमा परवीन, राशिद भारतवंशी, तबरेज भारतवंशी, ताजीम भारतवंशी आदि शामिल रही। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in