anemia-affected-adolescents-should-eat-iron-tablets-once-a-week
anemia-affected-adolescents-should-eat-iron-tablets-once-a-week

एनीमिया ग्रसित किशोरियों को सप्ताह में एक बार खानी चहिए आयरन टेबलेट-अंशु सचान

- किशोर-किशोरियों की सेहत के मुद्दों पर मंथन कानपुर,16 फरवरी (हि.स.)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव के तत्वाधान में पं. बेनी सिंह अवस्थी इंटर कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव के ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक अंशु सचान ने किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करते हुए महत्वपूर्ण जानकरी दी। उन्होंने किशोरियों को खानपान में हरी सब्जियां, मौसमी फल और दूध को शामिल करने की सलाह दी। एनीमिया ग्रसित किशोरियों को सप्ताह में एक दिन रात में सोते समय आयरन की टेबलेट खाने की सलाह दी। कार्यक्रम में किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक बदलाव के प्रति जागरूक किया गया। किशोरियों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई। स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों कुपोषण, स्वास्थ्य और जेंडर भेदभावपूर्ण व्यवहार पर प्रतियोगिता कराई गई। किशोर-किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ब्लॉकों में किशोर मंच कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। लड़का-लड़की में न करे फर्क प्राधानाचार्य धर्मेंद्र अवस्थी ने लड़का-लड़की में फर्क करने की सोच को गलत बताया। साथ ही कहा कि इस उम्र में होने वाले बदलावों को लेकर सचेत रहें और किसी किस्म की समस्या आने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। आरबीएसके के मेडिकल आफिसर तेज़ नारायण ने माहवारी प्रबंधन की जानकारी देते हुए कहा कि महावारी के समय तीन-तीन घंटे में पैड बदलती रहे। नेत्र परीक्षण अधिकारी संजय गुप्ता ने आंख संबंधी रोगों के विषय में जानकारी दिया। इस मौके पर किशोर-किशोरियों की कुपोषण, स्वास्थ्य और जेंडर भेदभावपूर्ण व्यवहार पर भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। बीपीएम अंशु सचान ने उच्च स्थान प्राप्त करने वाली किशोरियों को पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या धर्मेंद्र अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया। मुख्य रूप से आकाश कुमार (लैब टेक्नीशियन), एएनएम नीलम, मयंक सचान भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in