anarchy-and-hooliganism-will-not-be-tolerated-in-panchayat-elections-under-any-circumstances-maneka-gandhi
anarchy-and-hooliganism-will-not-be-tolerated-in-panchayat-elections-under-any-circumstances-maneka-gandhi

पंचायत चुनाव में अराजकता व गुंडागर्दी किसी भी हाल में नही होगी बर्दाश्त : मेनका गांधी

- पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने में पूरा योगदान रहेगा सुलतानपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने गुरुवार को कहा कि पंचायत चुनाव में अराजकता व गुंडागर्दी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायत चुनाव में पार्टी अधिकृत जिला पंचायत सदस्यों को विजय दिलाने के लिए पूरी कोशिश रहेगी। भाजपा ने जिला पंचायत के चुनाव को अत्यंत गंभीरता से लिया है। सांसद ने कहा कि वह हर हाल में अधिक से अधिक पार्टी उम्मीदवारों को जीत दिलाने में अपना योगदान निभाएंगी। चुनाव के दौरान होने वाली अराजकता से भी वह शक्ति से निपटेगी। जिले में विकास कार्यों को गति देने में जिला पंचायत व ब्लॉकों का बड़ा योगदान होता है। यदि जिला पंचायत सदस्य, सांसद व विधायक के साथ मिलकर काम करें तो वह एक और एक मिलकर ग्यारह साबित होते हैं, क्योंकि जिला पंचायत सदस्यों का जमीनी विकास करने में एक बड़ा योगदान होता है। जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा एक बड़ा बजट मुहैया कराया जाता है। उन्होंने कहा जैसे मैं मेहनत व ईमानदारी से जनता की सेवा करती हूं या चाहती हूं कि पंचायत चुनाव में पार्टी अधिकृत उम्मीदवारों को जिताएं ताकि वह भी मेरी तरह आपकी सेवा के साथ-साथ क्षेत्र के उत्थान के लिए काम करे। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि शास्त्रीनगर स्थित आवास पर पहुंचकर सांसद ने कार्यकर्त्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याए सुनी। आए हुए लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई करने को कहा। सांसद मेनका संजय गांधी शुक्रवार को संसदीय क्षेत्र के दर्जनों गांवो में जाकर लोगों से भेंट मुलाकात करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in