कुवैत में फंसा अमेठी का युवक: वीडियो जारी कर कहा प्लीज मोदी जी हमारी मदद करिये
कुवैत में फंसा अमेठी का युवक: वीडियो जारी कर कहा प्लीज मोदी जी हमारी मदद करिये

कुवैत में फंसा अमेठी का युवक: वीडियो जारी कर कहा प्लीज मोदी जी हमारी मदद करिये

अमेठी, 01 जुलाई (हि.स.)। जिले के फुसरतगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी मोहम्मद अनीस की माली हालत ठीक नहीं थी, वो कुवैत कमाने गया और वहां बुरी तरह फंस गया है। उसने वहां से एक वीडियो जारी करते हुआ कहा है कि उसे न तनख्वाह दी जा रही ना खाना, कफील उसे प्रताड़ित कर रही है। पीड़ित अनीस से वीडियो में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अमेठी सांसद से मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि प्लीज मोदी जी, योगी जी, स्मृति जी हमारी मदद करिये। जानकारी के अनुसार पीड़ित मोहम्मद अनीस ड्राइवर के वीजे पर 18 जनवरी को मुंबई से बाई फ्लाईट कुवैत पहुंचा। उसे एजेंटों ने ये वीजा दिया। कुवैत पहुंचकर उससे घर का साफ—सफाई का काम लिया जाने लगा। आखिर 6 महीनों से प्रताड़ना बर्दाशत करते हुए अब अनीस ने एक वीडियो जारी किया है। जारी वीडियो में अनीस कह रहा है कि 18 जनवरी को कुवैत पहुंचा, एजेंटो ने फंसा दिया। सर ना यहां मुझे खाना दिया जाता है, न तनख्वाह दिया जाता है मैं मर जाऊंगा। मुझे पुलिस वाले इतना मारते हैं-इतना मारते हैं की जीने का दिल नहीं करता। लेकिन अभी मेरे एक लड़का हुआ है, मैं अभी अपने लड़के की शक्ल नहीं देखा हूं। मैं अपने इंडिया वापस आना चाहता हूं। मुझे अपना हिंदुस्तान बहुत प्यारा है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी गरीबों की बहुत मदद करते हैं, सांसद स्मृति ईरानी से अपील है कि हमें यहां से निकाला जाए। मैंने कम्प्लेन भी किया है मेरी सुनवाई नहीं हो रही। मेरी कफील बोलती है कि तुम फांसी लगाकर मर जाओ, तुम्हे मैं कचरे के डिब्बे में फेकवां दूंगी। लेकिन तुम्हे इंडिया नहीं जाने दूंगी, इंडिया की सरकार मेरा कुछ नहीं कर पाएगी। प्लीज मोदी, प्लीज योगी, प्लीज स्मृति हमारी मदद की जाए। हमारे पापा से संपर्क किया जाए, हमारे पापा बहुत परेशान हैं हर जगह चक्कर लगा रहे हैं। पीड़ित के पिता मोहम्मद अमीन ने बताया कि उनके बेटे की मुम्बई से फ्लाइट थी, 18 जनवरी को ड्यूटी पर गया, तब से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। उससे चौबीस घंटे काम लिया जा रहा है। तनख्वाह नहीं दी जा रही, एक-एक हफ्ते खाना नहीं दिया जा रहा। मेरा लड़का मरने की कगार पर है। मां ने कहा कि हम यही चाहते हैं लड़का हमारा वापस आ जाए। पीड़ित की पत्नी सफीना बानो बताती हैं कि उसके एक चार साल की आरीफा है, और गोद में एक बच्चा है जो अभी एक माह का हुआ है। पति अनीस से बस यही कह रहें, हमें बुलवा लो ये लोग मार डालेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/असगर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in