अमेठी: जिला प्रशासन के खिलाफ लामबंद हुई दलित महिला प्रधान और पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता
अमेठी: जिला प्रशासन के खिलाफ लामबंद हुई दलित महिला प्रधान और पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता

अमेठी: जिला प्रशासन के खिलाफ लामबंद हुई दलित महिला प्रधान और पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता

अमेठी: जिला प्रशासन के खिलाफ लामबंद हुई दलित महिला प्रधान और पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता अमेठी, 16 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी में विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन पंचायती चुनाव से ठीक पहले पूर्व मंत्री एवं बीजेपी नेता जंग बहादुर सिंह और एक महिला प्रधान ने विकास के दावों की हवा निकाल दी है। दोनों जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से बयान दिया है कि ग्रामसभा रेसी में जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते पूरे कार्यकाल में विकास की एक ईंट नहीं रखी गई है। आपको बता दें कि बदहाली की ये कहानी उस दलित महिला प्रधान की ग्रामसभा की है जिसको स्मृति ईरानी ने दिल्ली बुलाकर सांसद भवन में उसके साथ फोटो खिंचवाई थी। गौरतलब है कि पूरा मामला जिले के जामो ब्लाक स्थिति रेसी ग्रामसभा से जुड़ा है। यहां कि ग्राम प्रधान दलित महिला पार्वती देवी हैं। पार्वती बताती हैं कि पूरा कार्यकाल खत्म होने को है लेकिन आजतक ग्रामसभा में एक भी काम नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि विकास न होने पर जिले के अधिकारियों से लेकर सांसद स्मृति ईरानी तक हर एक से हम मिल चुके हैं, लेकिन सब जगह से निराशा ही हाथ लगी। वही जिले में स्मृति ईरानी खेमे के नेता माने जाने वाले बीजेपी नेता जंग बहादुर सिंह ने बताया कि पार्वती देवी ग्रामसभा रेसी की दलित महिला प्रधान हैं। इनका कार्यकाल लगभग समाप्त होने को पहुंच रहा है आजतक इन्होंने तमाम जगह प्रयास किया, मुख्यमंत्री को एप्लीकेशन दिया, स्मृति ईरानी को दिया, हाइकोर्ट ने दो बार आदेश दिया कि इनका खाता संचालित करके विकास कार्य कराया जाए। एससीएसटी आयोग ने भी आदेश किया उसको जिला प्रशासन ने झूठ बता दिया कि खाता संचालित है। जितनी एप्लीकेशन का जवाब जिला प्रशासन ने दिया उसमे झूठा जवाब दिया कि निस्तारण कर दिया गया। सत्ता में रहकर अगर न्याय मांगा जाए तो कोई बेजा नहीं है। सत्ता में अगर न्याय नहीं मिल रहा है तो उसके लिए आवाज उठाना चाहिए। विधानसभा में सवाल उठा इस मुद्दे को लेकर तो जिला प्रशासन ने प्रधान को नोटिस जारी कर दिया कि आप सहयोग नहीं कर रही। अब अगर निराकरण नहीं होगा तो जो हमें लोकतांत्रिक हथियार मिला है उसके तहत हम धरने पर बैठेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/असगर/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in