अमेठी: कोवैक्सीन लगवाने से सीआरपीएफ के जवानों ने किया इनकार, सीएमओ के हस्तक्षेप पर हुआ वैक्सीनेशन

amethi-crpf-jawans-refuse-to-install-cocaine-vaccination-on-cmo-intervention
amethi-crpf-jawans-refuse-to-install-cocaine-vaccination-on-cmo-intervention

- पूर्व सूचना के बिना पहुंची थी डाॅक्टरों की टीम अमेठी, 11 फरवरी (हि.स.)। अमेठी में सीआरपीएफ के जवानों ने डाॅक्टरों की टीम से कोवैक्सीन लगवाने से साफ मना कर दिया। यह देख आसपास हड़कंप मच गया। प्राप्त सूचना के अनुसार डाॅक्टरों की टीम बिना कोई सूचना के पहुंची थी। हालांकि मौके पर सीएमओ के पहुंचने के बाद जवानों का वेक्सीनेशन कराया गया। गुरुवार को त्रिसुंडी स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस के ग्रुप सेंटर में तैनात अधिकारियों और जवानों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इंकार कर दिया है। करीब दो घंटे तक वैक्सीनेशन टीम ग्रुप सेंटर के गेट पर खड़ी रही। हालांकि बाद में सीएमओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जवानों को समझाया-बुझाया। तब जाकर वैक्सीनेशन हो सका। दरअसल सीआरपीएफ जवानों और अधिकारियों का कहना था कि कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाए, जबकि डाॅक्टरों की टीम कोवैक्सीन का टीका लगाने पहुंची थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम के समझाने के बाद सभी ने वैक्सीनेशन करा लिया है। वहीं, सेंटर के अधिकारियों का कहना था कि स्वास्थ्य टीम ने आने की पहले से कोई जानकारी नहीं दी थी, जिसके कारण उनके प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई थी। सेंटर के भीतर डाॅक्टरों के प्रवेश न होने की सूचना मिलने के बाद अमेठी के सीएमओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझा-बुझाकर वैक्सीनेशन शुरू कराया। हिन्दुस्थान समाचार/असगर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in