amethi-20-officers-who-were-absent-in-the-entire-samadhan-divas-held-one-day-salary
amethi-20-officers-who-were-absent-in-the-entire-samadhan-divas-held-one-day-salary

अमेठी : संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे 20 अधिकारियों को एक दिन का वेतन रुका

अमेठी, 02 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मंगलवार को चार तहसीलों में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे 20 अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिए हैं। साथ ही इन सभी लोगों से कारण बताओं नोटिस भी मांगा है। जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। अमेठी तहसील में स्वयं जिलाधिकारी अरुण कुमार समाधान दिवस में सही समय पर पहुंच गये, लेकिन 20 अधिकारी नहीं पहुंच सकें। इस लापरवाही को पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित रहे अधिकारियों के एक दिन का वेतन रोकने, स्पष्टीकरण प्राप्त करने और भविष्य में संपूर्ण समाधान दिवस में समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए। आधिकारिक तौर पर बताया गया कि अनुपस्थित पाये गए अधिकारियों में प्रभागीय वनाधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड 41, सहायक महा निरीक्षक स्टाम्प, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्योग अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल थे। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन सामान्य लोगों की समस्याओं को लेकर अत्यंत गंभीर है। तहसील के संपूर्ण दिवस में आने वाली सभी जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिंदुस्थान समाचार/असगर/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in