ambulance-service-started-on-petrol-expenses-for-kovid-patients
ambulance-service-started-on-petrol-expenses-for-kovid-patients

कोविड मरीजों के लिए पेट्रोल खर्च पर शुरू हुए 'एम्बुलेंस सेवा'

कानपुर, 04 मई (हि.स.)। एम्बुलेंस की लूट घसूट को देखते हुए संकल्प सेवा समिति एवं अकिंन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना के मरीजो के लिए केवल पेट्रोल खर्चे पर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई। कोरोना काल में अपना फायदा बनाने वाले लोगों की कमी नही है। लगातार कई ऐसी सूचनाएं सामने आती हैं जिससे लोगों का विश्वास मानवता से टूटने लगा है। इसी को लेकर संकल्प सेवा समिति एवं अकिंन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एम्बुलेंस की शुरुआत की गई। इसकी शुरुआत एडिशनल डीसीपी साउथ बसन्त लाल की उपस्थिति में डीसीपी आफिस से की गई। इस एम्बुलेंस में बस पेट्रोल खर्च पर ही इसका उपयोग किया जा सकता है। संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि एम्बुलेंस में ऑक्सिजन, सेनेटाइजर, ग्लव्स, मास्क उपलब्ध है। एम्बुलेंस के शुभारंभ में संतोष सिंह चौहान, सैय्यद अबरार, अनूप सचान,अशफाक सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in