ambulance-case-one-accused-arrested-sp-said-that-strict-action-will-be-taken-against-the-accused
ambulance-case-one-accused-arrested-sp-said-that-strict-action-will-be-taken-against-the-accused

एम्बुलेंस प्रकरण : एक आरोपित गिरफ्तार, एसपी बोले आरोपितों पर होगी कठोर कार्रवाई

बाराबंकी, 05 अप्रैल (हि.स.)। मुख्तार अंसारी के एम्बुलेंस प्रकरण की जांच के लिए प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मऊ गई पुलिस गहनता से जांच की। अस्पताल और संचालिका से पूछताछ की गई। पुलिस ने इस दौरान एक आरोपित राजनाथ यादव को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ सेवन सीएल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने सोमवार को यह बताया कि मुख्तार अंसारी को एक बाराबंकी नम्बर की एम्बुलेंस से मोहाली कोर्ट में पेश किया गया था। अब यूपी पुलिस ने इस एम्बुलेंस की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एडिशनल एसपी नॉर्थ की अगुवाई में तीन टीमें लगाई गई है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम मऊ तो सीओ हैदरगढ़ नवीन सिंह के नेतृत्व में पंजाब भेजी गई है। मऊ पहुंची टीम अस्पताल और डा. अलका राय से पूछताछ की। इनमें शेषनाथ राय, मुख्तार अंसारी, मुजाहिद, राजनाथ यादव समेत अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आये। इन लोगों धोखाधड़ी करके कुटरजिच कागजात बनाकर वाहन को खरीदा। इसके बाद उसका पंजीकरण किया गया और कब्जे में लेकर वाहन का गलत इस्तेमाल किया गया। इस मामले में सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सेवन सीएल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है। आरोपित राजनाथ यादव को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि एम्बुलेंस प्रकरण की जांच कर रही टीम को हाथ जो भी कागजात लग है वो सब फर्जी है। वाहन का रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुटरचित करके कागजात बनाये गए हैं। यह एम्बुलेंस अस्पताल के नाम से रजिस्टर्ड है। एम्बुलेंस की मालिक का नाम डा. अलका राय लिखा था। 2013 में एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन कराया गया था, जो 2015 में खत्म हो चुका था। वहीं इसकी फिटनेस भी साल 2017 में एक्सपायर हो चुकी थी। इस मामले एआरटीओ ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/हरिराम/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in