अम्बेडकरनगर : ई-पीओएस मशीन की अनुपलब्धता से गेहूं खरीद पर ग्रहण

ambedkarnagar-eclipse-on-procurement-of-wheat-due-to-non-availability-of-e-pos-machine
ambedkarnagar-eclipse-on-procurement-of-wheat-due-to-non-availability-of-e-pos-machine

- क्रय केंद्रों पर ठप है गेहूं की खरीद अम्बेडकरनगर, 09 अप्रैल (हि.स.)। गेहूं खरीद में बिचैलियों की आमद को खत्म करने के लिए सरकार ने ई-पीओएस मशीन (इलेट्रॉनिक पॉइंट आफ सेल) से गेहूं खरीद को लेकर ई क्रय प्रणाली में सुधार किया है। जिसके तहत क्रय केंद्रों की मदद से किसान गेहूं ऑनलाइन बेच पायेगा। लेकिन अम्बेडकरनगर में पीओएस की उपलब्धता न होने के कारण गेंहू की खरीद अभी तक शुरू नही हो पाई है। नए नियम के साथ गेहूं खरीद चालू न होने के कारण बिचैलिए खूब फायदा उठा रहे हैं। टाण्डा ब्लाक अंतर्गत किसी भी क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद अभी चालू नहीं हुई है। बताया गया कि पीओएस मशीन जब तक नहीं आ जाती है, तब तक खरीद संभव नहीं है। गेहूं खरीद के दौरान पीओएस मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक के आधार पर किसान का अंगूठा या अन्य उंगली को स्कैन किया जाएगा। अगर इन सभी नियमों का पालन नहीं किया गया तो खरीद मान्य नहीं होगी। बता दें कि, टाण्डा ब्लॉक में लगभग सात क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पांच केंद्र समितियों को अलॉट किया गया है और एक एसएमआई आसोपुर में स्थापित किया गया है। वहीं एफसीआई बेलांगर में भी गेहूं खरीद हेतु केंद्र बनाया गया है। लेकिन इन सभी केंद्रों पर गेहूं खरीद पीओएस मशीन के अभाव में नहीं हो पा रही है। किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और छोटे किसानों के द्वारा अपना अनाज मजबूरन बिचैलियों के हाथों बेचा जा रहा है। बात करें पीओएस मशीन की तो अभी मशीन आने के बाद प्रशासन की तरफ से केंद्र प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि अभी तक जिले में पीओएस मशीन किसी भी केंद्र पर उपलब्ध नहीं है। पीओएस मशीन के अभाव में गेहूं खरीद पर ग्रहण लग गया है। गौरतलब है कि, टाण्डा में सात केंद्र, बसखारी में सात केंद्र, कटेहरी ब्लाक में आठ क्रय केंद्र सहित पूरे जनपद में कुल 65 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इस संबंध में जिला अधिकारी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि ई-पीओएस मशीन शासन की तरफ से अभी मिली नहीं है। लेकिन खरीद चालू करा दी गई है और जल्द ही मशीन आ जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in