ambassador-roger-rajesh-of-trinidad-and-tobago-will-join-the-musical-shri-ram-katha
ambassador-roger-rajesh-of-trinidad-and-tobago-will-join-the-musical-shri-ram-katha

संगीतमय श्रीराम कथा में शामिल होंगे त्रिनिदाद एवं टोबैगो के राजदूत रोजर राजेश

वाराणसी,19 मार्च (हि.स.)। जीवनदीप चैरिटेबल ट्रस्ट के पहल पर शनिवार से बड़ालालपुर स्थित जीवनदीप पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय संगीतमय रामकथा में त्रिनिदाद एवं टोबैगो के राजदूत रोजर राजेश गोपाल भी शामिल होंगे। कथा का उद्घाटन कर राजदूत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। ये जानकारी शुक्रवार को जीवनदीप शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ. अशोक सिंह ने पत्रकारों कोे दी। उन्होंने बताया कि संगीतमय श्रीराम कथा आचार्य जनार्दन कृष्ण पांडेय सुनायेंगे। कथा के पूर्व प्रात: सात से आठ बजे के बीच बड़ालालपुर कालोनी और खुशहाल नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। सुबह आठ बजे कथा स्थल पर भूमि पूजन भी होगा। डॉ सिंह ने बताया कि पहले दिन ही सायंकाल 04 से 05.30 बजे के बीच विद्यालय समूह के छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये त्रिनिदाद एवं टोबैगो के राजदूत का स्वागत करेंगे। इस दौरान मातृभाषा विषयक संगोष्ठी भी आयोजित की जायेगी। कथा के दूसरे दिन 21 मार्च (रविवार ) को राजदूत बनारस के आयात-निर्यात एसोसियेशन, टूरिस्ट एसोसियेशन और व्यापारियों के साथ बैठक कर व्यापारी गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के आदान प्रदान पर भी चर्चा करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in