amar-vijay-jyoti-arrives-in-sultanpur-honored-by-giving-gifts-to-soldiers39-widows
amar-vijay-jyoti-arrives-in-sultanpur-honored-by-giving-gifts-to-soldiers39-widows

सुलतानपुर पहुंची अमर विजय ज्योति, सैनिकों की विधवाओं को उपहार देकर किया गया सम्मानित

सुलतानपुर, 28 फरवरी (हि. स.) सन 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं जयन्ती के अवसर पर सेना के जवानों के बलिदान के सम्मान में विजय ज्योति यात्रा" अयोध्या से सुलतानपुर पहुँची। डोगरा रेजीमेंट ने 1971 के चार युद्ध सैनिकों की विधवाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। जिले के एनआईटी परिसर में रविवार को डोंगरा रेजीमेंट के आयोजन में संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत किया गया। अमर विजय ज्योति को सी.एस.ए. हाल में डोगरा रेजीमेंट के बैंड के देशभक्ति के धुन के बीच की गयी। बैंड ने पाँच धुन बजाई जिसमें सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा की दर्शकों ने सराहना की। समारोह में रेजीमेंट ने 1971 के युद्ध की झलकियों से भरी एक टेलीफिल्म का प्रदर्शन भी किया। पुलिस अधीक्षक डाँ अरविंद चतुर्वेदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे परिवार के लोगों ने बांग्लादेश मुक्ति सेना मे काम करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।उन्होंने स्वरचित कविता -"चला जब जीवन ज्योति जलाने"का सस्वर पाठ कर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।इसके बाद संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। डोगरा रेजीमेंट ने 1971 के चार युद्ध सैनिकों की विधवाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेजीमेंट के कर्नल ई.कलीम ने बताया कि विजय ज्योति को देश भर मे ले जाकर हम युवाओं म देशभक्ति की भावना भर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in