alliance-with-salar-masood39s-relative-seeking-votes-in-suheldev39s-name-anil-rajbhar
alliance-with-salar-masood39s-relative-seeking-votes-in-suheldev39s-name-anil-rajbhar

सुहेलदेव के नाम पर वोट मांगने वाले सालार मसूद के रिश्तेदार से कर रहे गठबंधन : अनिल राजभर

आजमगढ़, 09 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मंगलवार को आजमगढ़ पहुंचे। यहां पर उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और कहा कि किसान आन्दोलन प्रायोजित और राजनीति से प्रेरित है। जो लोग सुहेलदेव के नाम पर पार्टी बनाते हैं और दूसरी तरफ उनके सबसे बड़े दुश्मन सालार मसूद के रिश्तेदारों से गठबंधन करते हैं। ऐसे लोग अब राजभर बस्तियों में घुस नहीं पाएंगे। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कहा कि किसान होने का दावा कर रहे पश्चिम के नेता कितने बड़े हैं सभी जानते हैं। दो बार हुए चुनावों में उनकी एक बार भी जमानत नहीं बची है। कहा कि हमारा अन्नदाता शांति से अपनी बात सरकार से रख सकता है। सरकार बातचीत के लिए तैयार है। संसद के अंदर कृषि मंत्री ने विपक्ष से कृषि संशोधन के बारे में सुझाव मांगा, बिल में कहां गड़बड़ी है। जानकारी मांगी लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं है। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुछ लोग सुहेलदेव के नाम पर पार्टी बनाते हैं और उसे दुकान में बदल देते हैं। अब ऐसी राजनीति प्रदेश में बंद हो गयी है। ऐसे लोगों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है जो सुहेलदेव के नाम पर वोट मांगते हैं और उनके सबसे बड़े दुश्मन सालार मसूद के रिश्तेदारों से गठबंधन करते हैं। सुहेलदेव का इससे बड़ा अपमान हो ही नहीं सकता है। आने वाले समय में राजभर समाज इसका बदला लेगा। ऐसे लोग राजभर बस्ती में घुस नहीं पाएंगे। नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की चौड़ाई घटने के आरोप पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की लम्बाई-चौड़ाई आगरा एक्सप्रेस-वे से नाप लें। हमारे एक्सप्रेस-वे का लोकापर्ण अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसके बाद जनता खुद फैसला करेगी कि कौन सी सड़क अच्छी है। हमारी सरकार हरिद्वार से वाराणसी तक गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही है, जिसका शिलान्यास जल्द ही प्रधानमंत्री करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in