डॉ. शंकर सुवन सिंह ने लगाया कोरोना का पहला टीका

Dr. Shankar Suwan Singh injected Corona's first vaccine
डॉ. शंकर सुवन सिंह ने लगाया कोरोना का पहला टीका

कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश भर में टीकाकरन अभियान चल रहा है|टीकाकरन के इस चरण में ४५ साल से ऊपर के लोगो के साथ साथ १८ साल के ऊपर के लोगो का टीकाकरन किया जा रहा है|इसी बीच जाने माने वरिष्ठ स्तम्भकार एवं स्वतंत्र विचारक डॉ. शंकर सुवन सिंह ने पहली डोज़ ले ली है| डॉ. सिंह ने प्रयागराज में कोविड-१९ से बचाओ में कारगर को-वैक्सीन लगवाई| डॉ. सिंह ने एम डी आई हॉस्पिटल प्रयागराज के कर्मचारियों को कोरोना के विरुद्ध चल रहे टीकाकरन अभियान का योद्धा बताया| इन्ही योद्धाओं की वजह से प्रयागराज की स्थिति नियंत्रण में है|एम डी आई हॉस्पिटल के कर्मचारी जीतेन्द्र जी की सराहना की और उनको धन्यवाद दिया|

डॉ. शंकर सुवन सिंह ने टीका लगवाने के बाद कहा जिनको टीका लग सकता वो टीका अवश्य लगवाएं| भारत को कोरोना मुक्त बनाने में टीकाकरण अभियान अहम् भूमिका निभाएगा| हम लोग प्रतिज्ञा करें कि प्रत्येक भारतवासी टीकाकरन का हिस्सा हो|तभी भारत कोरोनामुक्त बनेगा|

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in