all-the-temples-of-braj-including-thakur-banke-bihari-opened-devotees-kept-wooing-the-beloved-thakur
all-the-temples-of-braj-including-thakur-banke-bihari-opened-devotees-kept-wooing-the-beloved-thakur

ठाकुर बांके बिहारी सहित ब्रज के सभी मंदिर खुले, लाडले ठाकुर को रिझाते रहे श्रद्धालु

- शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बांकेबिहारी के द्वार - दुकानदारों ने खुशी का किया इजहार, ग्राहकों के न आने पर रहीं मायूसी मथुरा, 01 जून (हि.स.)। प्रदेश में अनलॉक होते ही मंगलवार सुप्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, इस्कॉन मंदिर सहित मथुरा, गोवर्धन, दाऊजी के प्रमुख मंदिरों के पट खुले। स्थानीय भक्तों के साथ देश के अन्य शहरों से आए श्रद्धालुओं ने भी जन जन के आराध्य श्रीबांकेबिहारी के दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को प्रवेश देने से थर्मल स्कैनिंग की और सेनेटाइज किया। मंदिरों में कोविड के प्रोटॉकॉल का विशेष ख्याल रखा गया। वहीं ब्रज में अन्य मंदिरों में भी भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सुबह दर्शनार्थियों की कतार लगी, सभी को स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया। अभी द्वारिकाधीश मंदिर को भक्तों के लिए बंद रखा गया है। मंदिर में अंदर ही सेवा चल रही है। मंगलवार वृंदावन में बाँकेबिहारी मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित समय पर पौने आठ बजे खोल दिये गए। मन्दिर के द्वार खुलते ही भक्तों के चेहरे पर खुशी छा गयी। भक्त अपने आराध्य के दर्शनों के लिए सुबह से ही लंबी लाइन में लग गए। एक-एक कर श्रद्धालु प्रभु दर्श्न के लिए मंदिर में प्रवेश कर रहे थे, लेकिन दुकानदारों को अभी मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। फूल और प्रसाद लेने वाले दुकानों पर नहीं पहुंचे। वहीं पोशाक, माला और भगवान के विग्रह के लिए दुकानों पर ग्राहक नहीं पहुंचे। श्रीबांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि मंगलवार से पूर्व की भांति मंदिर में आम भक्त दर्शन करेंगे। कोविड के नियमों का पालन करना होगा। सप्ताहांत शनिवार और रविवार को मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन नहीं हो सकेंगे। बाकी दिन सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक और शाम 5:30 बजे से 7 बजे तक आम भक्तों के लिए दर्शन खुलेंगे। वहीं इस्कॉन मंदिर भी मंगलवार से भक्तों के लिए खुल गया है। सुबह 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे। प्रवेश गेट नंबर दो से होगा। वहीं मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर के दर्शन अपने निर्धारित समय पर खुले। स्थानीय भक्तों एवं अन्य जनपदों से आए भक्तों ने अपने चितपरिचित अंदाज में अपने लाड़ले ठाकुर को रिझाने के लिए पदों और भजनों गायन किया और नयनाभिराम दर्शन किए। मंदिर प्रबंधन ने गेट से लेकर दर्शन करने तक श्रद्धालुओं पर नजर बनाए रखी और कोविड के नियमों का पालन कराया। गेट पर टेंम्प्रेचर मापा गया। सेनेटाइज किया गया। मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भी ध्यान रखा गया। अनलॉक होने के पहले दिन मंदिर में आने वाले लोग सामान्य दिनों से कम देखे गए। मथुरा के दुकानदार भी खुश हैं। गोवर्धन में मंगलवार को गोवर्धन गिरिराज नगरी के धार्मिक स्थल और प्रतिष्ठानों के खुलने से बाजारों में रौनक बढ़ गई। गोवर्धन दानघाटी मंदिर, मुकुट मुखारबिंद मंदिरों के द्वारा आम भक्तों के लिए खोले गए। मंदिरों में पहले स्थानीय लोग अपने आराध्य के दर्शन करने पहुंचे। इसके साथ ही दिल्ली, गाजियाबाद सहित अन्य शहरों से भी ठाकुरजी के दर्शन करने आए। बलदेव स्थित दाऊजी मंदिर में बलदाऊ महाराज ने भक्तों को दर्शन दिए। उनके दर्शन पाकर भक्तों के चेहरे खिल उठे।प्राचीन केशवदेव मंदिर भी बाहरी भक्तों के लिए खुल गया है। अध्यक्ष पंडित सोहन लाल शर्मा ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आज मंदिर में भक्त पांच-पांच के समूह में दर्शन किए है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in