all-round-development-of-students-possible-by-improving-talent---co
all-round-development-of-students-possible-by-improving-talent---co

प्रतिभाओं को निखार कर विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास सम्भव — सीओ

— ‘बसंत पंचमी उत्सव एवं महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह’ का हुआ आयोजन कानपुर, 16 फरवरी (हि.स.)। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय व सनातन धर्म विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘बसंत पंचमी उत्सव एवं महाराजा सुहेलदेव जयंती समारोह’’ का आयोजन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। मां सरस्वती के पूजन एवं हवन के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी कानपुर कोतवाली बृजनारायण सिंह ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र के भावी कर्णधार हैं। गुणवत्ता, आर्थिक आधार पर नहीं आंकी जा सकती है, क्योंकि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा छिपी रहती है। इन अन्तर्निहित प्रतिभाओं को निखार कर विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास सम्भव है। इन्हीं प्रतिभाओं को निखार कर बालक एवं बालिका अपने राष्ट्र को सर्वोच्च शिखर पर ले जा सकते हैं। किसी भी उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए अटूट परिश्रम की आवष्यकता होती है। सतत् प्रयत्न से सफलता प्राप्त होती है। प्रधानाचार्या मंजू शुक्ला ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय इतिहास को इतिहासकारों ने सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया है तथा महाराजा सुहेलदेव के सम्बन्ध मध्यकालीन इतिहास से बहुत कम जानकारी मिलती है। राजा सुहेलदेव ने बड़ी बुद्धिमानी से युद्ध लड़कर विदेशी आक्रान्ताओं को पराजित किया था। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना मां सरस्वती शारदे ......., सामूहिक नृत्य श्यामा—श्यामा सलोनी सूरत.........., ने समारोह की शोभा बढ़ाई। छात्रा विद्या तिवारी द्वारा प्रस्तुत ‘‘जिस दिन सोया राष्ट्र जगेगा’’ गीत से विद्यालय प्रांगण राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया। वीर श्रीमणि महाराजा सुहेलदेव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर छात्रा अनन्या गुप्ता व छात्रा खुशी गुप्ता ने अपने विचार रखें। इस अवसर पर विद्यालय की मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मंचासीन वीरेन्द्रजीत सिंह, नन्दिता सिंह, आदित्य शंकर बाजपेयी, डॉ कमल किशोर गुप्त, यती संकल्प संस्थान की सचिव नीतू सिंह, श्याम अरोड़ा, बी0के0 लाहोटी उपस्थित रहें। समारोह में योगेन्द्र भार्गव, भवानीभीख, रेनू सेठ आदि मौजूद रहें। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत, परिचय एवं स्मृति चिन्ह भेंट विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा मान्या गुप्ता व सुरभि वर्मा ने किया। बताते चलें कि आज संस्था के पुनर्निर्मित भवन में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष हवन पूजन कर बसन्त पंचमी उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महामण्डल के अध्यक्ष वीरेंद्रजीत सिंह ने कहा कि सनातन धर्म विद्यालय की स्थापना 1907 में हुई थी तब से आज तक यह विद्यालय निरन्तर प्रगति कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in