all-religion-prayer-meeting-will-be-organized-in-shri-bihari-ji-virajman-temple-on-17th-june
all-religion-prayer-meeting-will-be-organized-in-shri-bihari-ji-virajman-temple-on-17th-june

श्री बिहारी जी विराजमान मंदिर में आगामी 17 जून को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

-हवन व भंडारे के साथ कोरोना से दिवंगत लोगों को दी जायेगी श्रद्धाजंलि -कोरोना काल में सच्ची निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभा कर पीड़ितों की सेवा करने वालों को सम्मानित करने का लिया गया निर्णय फतेहपुर, 12 जून (हि.स.)। जिले में शनिवार को कोरोना महामारी के दौरान दिवंगत होने वालों के लिए श्रद्धांजलि व इस संकट की घड़ी में अपनी जिम्मेदारी निभा पीड़ितों की सेवा करने वालों को सम्मानित करने के लिए हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैैठक में आगामी 17 जून को होने वाले कार्यक्रम में हवन व भंडारे के आयोजन का भी निर्णय लिया गया है। श्री बिहारी जी विराजमान मंदिर नारायण दास बाबा की कुटी तीजा तालाब शांति नगर में संपन्न होने वाले श्रद्धांजलि हवन, सर्वधर्म समभाव प्रार्थना, भंडारा भोज के आयोजन के लिए एक बैठक हिंदू महासभा के कैंप कार्यालय आईटीआई रोड में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ चंद्र कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों को उनकी जिम्मेदारियां निर्धारित करके अवगत कराया गया। बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि पिछले दिनों महामारी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि और कोरोना महामारी की चपेट में आने के बाद पुनः स्वस्थ होने वाले लोगों के लिए दीर्घ जीवी होने की कामना के साथ-साथ वातावरण को शुद्ध करने के लिए 51 किलो हवन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्यों द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा, साथ ही साथ इस वैश्विक महामारी में अपना दायित्व निर्वहन करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों तथा मीडिया कर्मियों का उत्साहवर्धन के लिए सम्मान भी किये जाने का निर्णय लाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दिनों में लोग डरे व सहमे हुए हैं उनकी निराशा को दूर करने के लिए हम सब को एक सूत्र में बंध नई ऊर्जा का संचार करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी धर्म गुरुओं, समाजसेवियों, गणमान्य लोगों को कार्यक्रम में आने हेतु पत्रक बांटे जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वामी राम आसरे आर्य, डॉ प्रमोद पांडे, बिन्दकी विधायक करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, शिवाकांत तिवारी, अर्जुन वैद्य, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष किशन मल्होत्रा, आदित्य शुक्ला, विभा अग्निहोत्री, रंजना सिंह, पूजा पांडे, आरती देवी, अनीता श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in