all-public-service-centers-in-varanasi-will-open-from-ten-to-one-o39clock-in-the-morning-district-magistrate
all-public-service-centers-in-varanasi-will-open-from-ten-to-one-o39clock-in-the-morning-district-magistrate

वाराणसी में सभी जन सेवा केन्द्र पूर्वांह दस से अपरान्ह एक बजे तक खुलेंगे :जिलाधिकारी

वाराणसी,15 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जनपद के सभी जन सेवा केन्द्रों को पूर्वांह 10 से अपरान्ह एक बजे तक खोलने का निर्देश दिया है। शनिवार को उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि शनिवार व रविवार को भी केन्द्रों को अवश्य खोला जायेगा। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग जिनके परिवार के कमाऊ व्यक्ति की मृत्यु हो गयी हो। वे राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत आन लाइन आवेदन पत्र भर कर भेज सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र संचालकों को निर्देश दिया है कि इस दौरान वे कोविड के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करेंगे और करायेंगे, जिसमें मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग,आदि का पालन किया जाए। बता दें,आजकल जनसेवा केंद्रों पर लोग कोरोना रोधी वैक्सीन लगवाने के लिए भी आधार कार्ड लेकर पहुंच रहे हैं और वहां से अपना रजिस्ट्रेशन भी लगातार करा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in