all-courts-in-mathura-closed-due-to-rising-corona-cases-hearing-to-be-held-on-monday
all-courts-in-mathura-closed-due-to-rising-corona-cases-hearing-to-be-held-on-monday

कोरोना के बढ़ते मामलों से मथुरा की सभी अदालतें बंद, सोमवार होगी सुनवाई

मथुरा, 08 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गुरूवार को मथुरा की सभी अदालतें बंद रही। अब अदालतों में सुनवाई सोमवार को होगी। जिला न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के हवाले से जिला शासकीय अधिवक्ता शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि जजों एवं वकीलों को कोरोना होने के कारण जिला जज ने दो दिन अदालतों को बंद करने का निर्णय लिया था जिसके चलते शुक्रवार तथा शनिवार और रविवार को भी अदालतें बंद रहेंगी। तरकर ने बताया कि जिले के दो अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश, एक सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता एवं दो-तीन लिपिकों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला न्यायाधीश ने एहतियाती तौर पर जिले की सभी अदालतों को आठ और नौ अप्रैल को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि से संबंधित मामले की सुनवाई भी बुधवार को टाल दी गयी और अब 22 अप्रैल को इस पर सुनवाई होगी। वहीं, संक्रमण ज्यादा न फैले, इसके लिए दो दिन अदालतें बंद रखने का निर्णय किया गया है, जिसके चलते गुरूवार अदालतें बंद रही तथा शनिवार और रविवार को नियमित अवकाश होने के कारण अब सोमवार से अदालतों में सुनवाई होगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in