aligarh-incident-should-be-investigated-high-level---male
aligarh-incident-should-be-investigated-high-level---male

अलीगढ़ घटना की उच्च स्तरीय जांच हो - माले

लखनऊ, 02 मार्च (हि.स.)। भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने मंगलवार को कहा है कि उन्नाव में दो दलित नाबालिग लड़कियों की मौत की घटना को महज दो सप्ताह ही बीते कि अलीगढ़ में एक और दलित नाबालिग लड़की की हत्या हो गयी। घटना की एफआईआर में हत्या-बलात्कार की धाराएं लगी हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि योगी सरकार में दलित महिलाओं के खिलाफ हिंसा बेलगाम बढ़ी है। पार्टी ने अलीगढ़ घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों को सख्त सजा की मांग की है। पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने जारी बयान में कहा कि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल है। अलीगढ़ जिले के अकराबाद इलाके में जानवर का चारा लेने गई 16 वर्षीय दलित लड़की की लाश खेत में रविवार शाम को पड़ी मिली। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देकर बलात्कार जैसी किसी घटना से इंकार कर रही है, जबकि ग्रामीणों द्वारा दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग के लिए मृतका के शव के साथ जाम लगाने पर ही परिजनों की ओर से रेप-हत्या की एफआईआर दर्ज हो सकी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in