akshayapatra-programs-bring-new-energy-to-the-students-patiram-sisodia
akshayapatra-programs-bring-new-energy-to-the-students-patiram-sisodia

अक्षयपात्र के कार्यक्रमों से होता है छात्रों में नई ऊर्जा का संचार : पातीराम सिसौदिया

- अक्षयपात्र फाउंडेशन वृंदावन ने छात्र-छात्राओं को वितरित की हैप्पीनेस किट मथुरा, 13 फरवरी(हि.स.)। अक्षय पात्र फाउण्डेशन वृन्दावन द्वारा शनिवार दोपहर तरौली ग्राम स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को हैप्पीनेस किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। ब्लॉक प्रमुख पातीराम सिसौदिया ने छात्रों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अक्षय पात्र के द्वारा छात्रों के लिए किये जाने वाले कार्यक्रमों से शासकीय विद्यालय के छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है। आज के हैप्पीनेस किट वितरण कार्यक्रम में विद्यालय के द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, वह मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि करता है। उन्होंने कहा कि अक्षय पात्र के द्वारा वितरित किये जाने वाले मध्यान्ह भोजन से छात्रों को पौष्टिक आहार प्राप्त तो होता ही है, इससे उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। विशिष्ट अतिथि के रूप आए खंड शिक्षा अधिकारी निशेष जार ने कहा कि अक्षय पात्र केवल मध्यान्ह भोजन ही नहीं, वह समय- समय पर छोत्रों के लिए बैग, जूता, और हैप्पीनेस किट सहित उनके उपयोग की अन्य वस्तुऐं उपलब्ध कराता रहता है। उन्होंने कहा कि आज अभी विद्यालय पूरी तरह खुले नहीं है उसके पश्चात बच्चों ने और शिक्षकों ने जो मेहनत की है, वह प्रशंसा के योग्य है। अक्षय पात्र के सुरेश्वर दास ने कहा कि हैप्पीनेस किट छात्रों के पोषण के साथ उनके अध्ययन में भी सहायता प्रदान करेगी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख पातीराम सिसौदिया, अक्षय पात्र के ऑपरेशन हेड सुरेश्वर दास, ग्राम प्रधान पूरन के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन अभय कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र शर्मा जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजेश, शिवजी, पूरन प्रधान, प्रदीप सिसोदिया आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in