akshayapatra-distributed-happynet-kit-to-children-in-mp-hema39s-village-for-adoption
akshayapatra-distributed-happynet-kit-to-children-in-mp-hema39s-village-for-adoption

सांसद हेमा के गोद लिये गांव में अक्षयपात्र ने बांटी बच्चों को हैप्पीनेट किट

- सरकारी स्कूलों के बच्चों को अक्षयपात्र के खाने का इंतजार, हैप्पीनेस किट पाकर झूमें - बच्चे सफाई और पढ़ाई पर ध्यान दें : जनार्दन शर्मा सांसद प्रतिनिधि मथुरा, 22 जनवरी(हि.स.)। भारत प्रसिद्ध अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था वृंदावन ने शुक्रवार को राधारानी की जन्मभूमि एवं सांसद द्वारा गोद लिये रावल गांव में सरकारी विद्यालयों के बच्चों को हैप्पीनेस किट वितरित की। विशिष्ट अतिथि अनन्त वीर्य दासजी ने बच्चों से स्नेहपूर्ण वार्तालाप करते हुए कहा कि आप अपना लक्ष्य निर्धारित करो और उसी लक्ष्य पर पूर्ण मनोयोग से सफलता प्राप्त होने तक मेहनत करो। शुक्रवार वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सांसद हेमामालिनी के प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने कहा कि रावल गांव खुले में शौच से मुक्त गांव बन चुका है। गांव में कोरोना काल मे एक भी मरीज नही निकला यह स्वच्छता के कारण ही संभव हुआ। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सभी स्वच्छता एवं पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे।आप सभी पढ़ लिखकर अपने समाज मे आदर्श बनें। बल्देव क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने अक्षय पात्र को इस पुनीत कार्य के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों में उत्साह का संचार करेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विद्यालयों के पुनः खुलने पर अक्षय पात्र से गरम-गरम खाना शीघ्र प्राप्त होगा। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in