akshaya-patra39s-help-reaching-all-the-needy-department-campaigner
akshaya-patra39s-help-reaching-all-the-needy-department-campaigner

सभी जरूरतमंदों तक पहुंच रही अक्षय पात्र की मदद : विभाग प्रचारक

- अक्षयपात्र ने जंक्शन के कुलियों, वेंडर्स सहित सफाईकर्मियों 200 परिवारों को वितरित की सूखी राशन किट मथुरा, 28 जून (हि.स.)। अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा सोमवार को मथुरा जंक्शन पर कुलियों, सफाई कर्मियों, वेंडर्स के 200 परिवारों को व जस्टिस फॉर चिल्ड्रेन स्ट्रीट विद्यालय के प्रांगण में प्रवासी मजदूर, वंचित वर्ग की 103 महिलाओं को सूखी राशन किट का वितरण किया गया। मथुरा जंक्शन पर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेशन अधीक्षक रवि प्रकाश, स्टेशन मैनेजर पीएल मीणा एवं स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविन्द के कर कमलों द्वारा किया गया। संघ के विभाग प्रचारक गोविन्द जी ने कहा कि अक्षय पात्र संस्था इस कठिन समय में बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वह प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों को पका-पकाया गरमा-गरम भोजन वितरण के साथ ही, जनपद भर में जरूरतमंद परिवारों को सूखी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य भी कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्था की सेवाएं समाज के सभी जरूरतमंदों तक निरंतर पहुंच रही है। अक्षय पात्र संस्था के कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज मथुरा जंक्शन पर कुलियों, सफाई कर्मियों, वेंडर्स एवं जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट विद्यालय के प्रांगण में वंचित वर्ग की महिलाओं को अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा 303 सूखी राशन किट वितरित की गई। उन्होंने बताया कि इस किट में 05 किलो गेंहू का आटा, 02 किग्रा क्रमशः चावल एवं चना दाल, एक किग्रा क्रमशः देशी चना, एवं शक्कर, एक लीटर रिफाइंड तेल, सौ-सौ ग्राम गरम मसाला, धनिया पाउडर एवं हल्दी का प्रबंध किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in