akhilesh-yadav-mourns-former-minister-pandit-singh39s-death-from-kovid
akhilesh-yadav-mourns-former-minister-pandit-singh39s-death-from-kovid

पूर्व मंत्री पंडित सिंह का कोविड से निधन, अखिलेश यादव ने जताया शोक

लखनऊ, 07 मई (हि.स.)। वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ ‘पंडित सिंह’ का कोविड से लड़ते हुए निधन हुआ। सपा के वरिष्ठ नेता पंडित सिंह के निधन की सूचना पाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अत्यंत दुखद। दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना है। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि है। समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी वरिष्ठ नेता पंडित सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की। पार्टी नेताओं द्वारा बताया गया कि पूर्व मंत्री पंडित सिंह दो बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे। इस बार कोरोना से लड़ते हुए उनका निधन हो गया। बता दें कि, पंडित सिंह कोरोना से संक्रमित थे और उन्हें पहले लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लखनऊ में कुछ सुधार होने के बाद उन्हें एससीपीएम हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी गंभीर हालत हुई और पुनः लखनऊ शिफ्ट किया गया लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in