
लखनऊ, 13 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद के त्योहार पर मुस्लिम भाईयों को दिली मुबारकबाद देते हुए उनकी खुशहाली और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी है। उन्होने कहा कि यह आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने वाला और आपसी मेल मिलाप का भी त्योहार है। पवित्र रमजान के बाद ईद के दिन हम यही दुआ मांगते हैं कि सब पर रहमत-ए-खुदा बरसती रहे। किसी का कोई गम बाकी न रहे। श्री यादव ने कहा कि इन दिनों कोरोना संक्रमण के दौर में हमें सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा। इस बारे में उलेमाओं की राय का आदर करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक