akhilesh-taunts-bjp-says-39underground-anti-people-party39-should-be-new-name
akhilesh-taunts-bjp-says-39underground-anti-people-party39-should-be-new-name

अखिलेश का भाजपा पर तंज, कहा 'भूमिगत जनविरोधी पार्टी' होना चाहिए नया नाम

लखनऊ, 04 फरवरी (हि.स.)। किसान आन्दोलन को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। आन्दोलन के समर्थन के नाम पर विरोधी पार्टियों की सियासत भी तेज होती जा रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को अब भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि इस दल का नाम 'भूमिगत जनविरोधी पार्टी’ होना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की किसानों के प्रति क्रूरता व जनता के आक्रोश से डरकर पार्टी में इस्तीफों का दौर आ गया है क्योंकि भाजपा का राजनीतिक के साथ सामाजिक बहिष्कार भी शुरू हो गया है। चौराहों पर नफरत बांटने वाले भाजपा के लोग भूमिगत हो गये हैं। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी का नया नाम ‘भूमिगत जनविरोधी पार्टी’ होना चाहिए। इससे पहले अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ’सियासत तू है कमाल, उठाके रास्ते में दीवार, बिछाकर कंटीले तार, कहती है आ करें बात।’ अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि समाजवादी पार्टी कृषि कानूनों का विरोध करती है और पार्टी किसानों के साथ है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in