akhilesh-rai-at-voters-awareness-speech-competition-and-armaan-ahmad-topped-in-singing-patriotic-songs
akhilesh-rai-at-voters-awareness-speech-competition-and-armaan-ahmad-topped-in-singing-patriotic-songs

मतदाता जागरूकता भाषण प्रतियोगिता में अखिलेश राय और देशभक्ति गीत गायन में अरमान अहमद अव्वल

- स्वयंसेवकों से प्राप्त वीडियोे एनएसएस बीयू के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध झांसी, 07 फरवरी (हि.स.)। रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन मतदाता जागरूकता भाषण प्रतियोगिता एवं देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के लगभग 1500 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा मुन्ना तिवारी ने बताया कि इस वर्ष मतदाता जागरूकता भाषण प्रतियोगिता के लिए मतदाता जागरूकता-सशक्त लोकतंत्र, वर्तमान समय में लोकतंत्र में मतदाता सहभागिता बढ़ाने के उपाय, निर्वाचन प्रणाली में सुधार की जरूरत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों के विचारों का विश्लेषण करके सुझाव चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। प्रतियोगिता के संयोजक एनएसएस जिला नोडल अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता भाषण प्रतियोगिता में विधि के छात्र अखिलेश राय प्रथम, हर्ष सिंह और सिद्धि तिवारी द्वितीय, सुरभि आरोड़ा और शाकिर हुसैन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में अरमान अहमद प्रथम, सौम्या नीखरा द्वितीय और रितिक गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए मुस्कान, महक परवीन, लक्ष्मी चैरसिया, संगम रायकवार, पंजाब सिंह यादव, सौम्या रे, प्रिंसी त्रिवेदी, वर्षा पाल, निहारिका सिंह और देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता के लिए ज्योति शिवहरे, शुभांगी पांडेय और खुशबू यादव को विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वयंसेवकों से प्राप्त वीडियो को एनएसएस बीयू झांसी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है जहां से इसे कभी भी देखा जा सकता है। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ अनिल कुमार पांडेय एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के शिक्षक डॉ अरुण कुमार पाटिलकर रहे। प्रतियोगिता संयोजन में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. श्वेता पांडेय, डा. यतींद्र मिश्र, डा. प्रशांत मिश्र, डा. अनुपम व्यास, डा. शिल्पा मिश्रा, डा. शुभांगी निगम, डा. बृजेश कुमार लोधी, डा. बीएस मस्तानिया स्वयंसेवक शाश्वत सिंह, शुभम गर्ग, राजीव कुमार मिश्र, रोहित गुप्त की अहम भूमिका रही। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in