भाजपा के सुशासन से चिंतित अखिलेश, लगा रहे अनर्गल आरोप : चन्द्रभूषण पाण्डेय
भाजपा के सुशासन से चिंतित अखिलेश, लगा रहे अनर्गल आरोप : चन्द्रभूषण पाण्डेय

भाजपा के सुशासन से चिंतित अखिलेश, लगा रहे अनर्गल आरोप : चन्द्रभूषण पाण्डेय

-भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रभूषण पांडेय ने अखिलेश यादव द्वारा मंगलवार को दिये बयान ‘प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब’ पर दी प्रतिक्रिया - कहा, वे वह दिन भूल गये जब प्रतापगढ़ में कर दी गयी थी सीओ की हत्या, पूरी सपा एक मंत्री को बचाने में जुटी रही लखनऊ, 15 जुलाई (हि.स.)। अखिलेश यादव को वह दिन याद आ रहा होगा, जब प्रतापगढ़ में सीओ की हत्या कर दी गयी थी और उनके ही एक मंत्री पर आरोप लगे थे। इसके बावजूद वे लीपापोती करने में लगे रहे। वह दिन भी याद करना चाहिए, जब उनके ही एक माफिया मंत्री अभी तक जेल में हैं। उनके शासन काल में एक महिला ने उन पर आरोप लगाए थे और पूरा सपा उन्हें बचाने में जुटी थी। शायद यही सब बातें उनके दिमाग से निकल नहीं पा रही है। यही कारण है कि भाजपा का सुशासन काल में भी उन्हें अपराध दिख रहा है। ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण पांडेय ने बुधवार को कही। वे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मंगलवार को दिये गये बयान ‘प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब” पर प्रतिक्रिया देते हुये कही। उन्होंने कहा कि उन्हें वह भी दिन याद करना चाहिए कि जब उनके काल में एक लड़की को मारकर सीएम आवास के बगल में ही फेंक दिया गया था और दो दिन तक शव सड़ता रहा। प्रशासन को पता ही नहीं चला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव इस कारण चिंतित हैं कि भाजपा इतना बेहतर शासन कैसे कर ले रही है। ऐसे में वे हर वक्त कुछ न कुछ अनर्गल आरोप लगाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां किसी भी व्यक्ति को अपराध या भ्रष्टाचार करने पर उसे बख्शा नहीं जाता। हर भ्रष्टाचारी व अपराधी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है, चाहे व किसी कद का हो। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से विशेष प्रतिक्रिया में कहा कि यह भी आमजन का पता है कि सपा ही ऐसी पार्टी है, जहां गुंडे व अपराधियों का ही बोल-बाला रहता है। वहां हर वक्त अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है। यहां तक कि दंगों में सपा शासन में संरक्षण प्राप्त होता था। भाजपा प्रवक्ता चंद्रभूषण पांडेय ने कहा कि अपराध पर अखिलेश यादव हर वक्त ढोंग करते रहते हैं, जबकि उनकी ही पार्टी में भूमाफिया, अपराधी भरे पड़े हैं। सबसे पहले उनके ऐसे लोगों को संरक्षण देना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि जहां तक कोरोना काल का सवाल है। योगी सरकार ने पूरे देश में गरीबों, बेरोजगारों के लिए सबसे बेहतर काम किया है। हर व्यक्ति इसकी सराहना कर रहा है लेकिन सपा मुखिया का यह हजम नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि वे हर वक्त सिर्फ एसी में बैठकर तमाम झुठे बयान देते रहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in