भदोही : इंटरमीडिएट में आकाश मौर्य, हाईस्कूल में सपना और चांदनी किया टॉप
भदोही : इंटरमीडिएट में आकाश मौर्य, हाईस्कूल में सपना और चांदनी किया टॉप

भदोही : इंटरमीडिएट में आकाश मौर्य, हाईस्कूल में सपना और चांदनी किया टॉप

इंटरमीडिएट में लड़कियों में स्नेहा दुबे ने लहराया सफलता का परचम हाईस्कूल में लड़कों में सत्यम मौर्य ने किया जिला टॉप, परिजनों ने दी बधाई भदोही, 27 जून (हि.स.) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कोरोना संक्रमण काल में भी शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कर दिया। भदोही से हाईस्कूल में 90 फीसदी से अधिक अंक पाकर सपना पाण्डेय और चांदनी विश्वकर्मा ने जिला टॉप किया, दोनो छात्राओं को बराबर अंक मिले हैं। इंटरमीडिएट में आकाश कुमार मौर्य ने टॉप किया है। जबकि लड़कियों में स्नेहा दुबे 84.20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। परीक्षा में सफल छात्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिला सफलता की बधाई दी है। भदोही जिले में हाईस्कूल में टॉप करने वाली सपना पाण्डेय मां शारदा धनराजी देवी दवनपुर की छात्रा हैं। उन्होंने 543/600 में अंक हासिल किया है। यह फीसद में 90.50 होता है। सपना के टॉप करने पर माँ- बाप को गर्व है। उनकी नज़र में बेटी इसी तरह सफलता हासिल कर बड़ा नाम करेगी। बराबर अंक पाकर सर्वोदय बालिका इंटर कालेज रेवड़ परसपुर की छात्रा चाँदनी विश्वकर्मा ने भी जिला टॉप किया है। जिन्होंने 543/600 अंक हासिल किया है। उसका भी अंक फीसद सपना के बराबर है। जबकि लड़कियों में अनु शुक्ला तीसरे नम्बर पर हैं। उन्होंने 541/600 अंक हासिल किया है। उन्होंने 90.17 फीसदी अंक हासिल किया है। जबकि हाईस्कूल में लड़कों में सरस्वती शिक्षा निकेतन आशपुर के सत्यम मौर्य ने टॉप किया है उन्होंने 90.17 फीसदी अंक यानी 541/600 हासिल किया है। जबकि टॉप टेन में राजवीर सिंह, स्वेता तिवारी, आकांक्षा, सोनम जायसवाल, दिव्या जायसवाल, मीनू बिंद, विश्वास, नीलेश कुमार, अर्चना मोदनवाल, जान्ह्वि केसरी और आकाश कुमार मौर्य टॉप टेन में रहे हैं। इंटरमीडिएट में आकाश कुमार मौर्य ने 441/500 अंक पाकर जिला टॉप किया है। डीजे एमबीएसएस लक्ष्मणपट्टी के शिवम मौर्य ने 425/500 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। उनकी सफलता पर परिजनों ने बधाई दी है। तीसरे स्थान पर पर सूर्यभान पटेल हैं। इन्होंने गणेश प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज बरवां से परीक्षा दिया था। 422/500 में 84.40 फीसदी अंक प्राप्त किया है। चौथे नंबर पर मां शारदा धनराजी देवी दवनपुर की छात्रा स्नेहा दुबे रहीं हैं उन्होंने 84.20 फीसदी यानी 421/500 अंक हासिल किया है। इसके बाद कंचन यादव, आकाश कुमार मौर्य, हर्ष कुमार सिंह, अंजली मोदनवाल, अनिता यादव, आर्यन मौर्य, कुंदन सरोज, रवि कुमार यादव, रिचा साहू, स्नेहा यादव, प्रमोद कुमार यादव और शिवानी प्रजापति टॉप टेन में रहीं हैं। छात्रों की सफलता पर परिजनों और कालेज प्रबंधन ने बधाई दी है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in