शिकायत निस्तारण ना करने पर अजीतमल एसडीओ विद्युत का वेतन रुका
शिकायत निस्तारण ना करने पर अजीतमल एसडीओ विद्युत का वेतन रुका

शिकायत निस्तारण ना करने पर अजीतमल एसडीओ विद्युत का वेतन रुका

- सात दिन में होने वाली डिफाल्टर शिकायतों का किया जाए जल्द निस्तारण - डीएम औरैया, 24 जुलाई (हि.स.)। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा में पाया गया कि पोर्टल पर जनपद की कुल 72 शिकायतें डिफाल्टर और 1235 शिकायतें लंबित हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने पोर्टल पर लंबित डिफाल्टर शिकायतों के बारे में अधिकारियों से जवाब मांगा एवं कड़े निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सभी डिफाल्टर शिकायतों का निस्तारण किया जाए अन्यथा प्रतिकूल कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी 7 दिनों में होने वाली डिफाल्टर शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाये। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। शिकायतों का निस्तारण बिल्कुल भी गलत नहीं होना चाहिए। समीक्षा में एसडीओ विद्युत अजीतमल पर 16 शिकायतें डिफाल्टर मिली। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीओ के जुलाई माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी ने राजस्व संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि आवेदन जो लंबित है उन्हें लक्ष्य तय कर जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिये कि सभी अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। शासन द्वारा इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस पर अधिक शिकायतें लंबित है वह प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण करें। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in