ajit-murder-case-former-mp-dhananjay-singh-surrenders-in-court-in-the-costume-of-advocate
ajit-murder-case-former-mp-dhananjay-singh-surrenders-in-court-in-the-costume-of-advocate

अजीत हत्याकांड : अधिवक्ता की वेशभूषा में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

- वकील की वेशभूषा में कोर्ट पहुंचा धनंजय जौनपुर, 05 मार्च (हि.स.)। अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपित जौनपुर के पूर्व बसपा सांसद धनंजय सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। बुधवार की रात को पुलिस ने लखनऊ में उनके चार ठिकानों पर दबिश दी थीं, लेकिन वह नहीं मिले थे। इस दौरान पुलिस ने इन ठिकानों से तीन लोगों को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ कर छोड़ दिया था। पुलिस का लगातार शिकंजा कसता देखकर शुक्रवार पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने एमपीएमएलए कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया है। उसके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी करने के साथ ही 25 हजार का इनाम घोषित किया था। समपर्ण के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। वकील की यूनिफार्म पहनकर पहुंचा कोर्ट राजधानी लखनऊ में अजीत सिंह की हत्या के मामले में पूर्व सांसद साजिश करने के आरोपित हैं। यह बताया जा रहा है कि पुलिस के लगातार दबाव के चलते धनंजय वकील की यूनीफॉर्म पहनकर कोर्ट पहुंचे था। वहीं, गुरुवार देर रात को धनंजय सिंह के पिता पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने अपने जौनपुर नगर स्थित कालीकुर्ती आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए अपने बेटे को निर्दोष बताया था और सरकार पर पक्षपात पूर्ण रवैया करने का भी आरोप लगाया था। पूर्व विधायक राजदेव सिंह ने मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपने बेटे की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई पूरी तरह झूठी है उनके द्वारा कोई ऐसा काम नहीं किया गया है, वे समाज प्रेमी है देश प्रेमी है सब कुछ होते हुए भी पुलिस उनके खिलाफ हो गयी है। मैं सरकार और मुख्यमंत्री से यही प्रार्थना कर रहा हूं कि उनके जानमाल की सुरक्षा किया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in