ajit-murder-case-former-mp-charged
ajit-murder-case-former-mp-charged

अजीत हत्याकांड : पूर्व सांसद को बनाया गया आरोपित

- एनकाउंटर में मारा गया था गिरधारी लखनऊ, 20 फरवरी (हि.स.)। राजधानी में बीते दिनों हुई पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आरोपित बनाया है। सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। जनपद सुलतानपुर के नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर एके सिंह ने बीते मंगलवार को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था। डॉक्टर ने कोर्ट में दर्ज अपने बयान में कहा था कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के कहने पर उन्होंने शूटर का इलाज किया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। एनकाउंटर में मारा जा चुका गिरधारी विभूतिखंड इलाके में मोहम्मदाबाद गोहाना के पूर्व जेष्ठ प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपित शूटर गिरधारी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। वह तीन दिन की रिमांड पर था। पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की कोशिश में बीते सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। रिमांड के दौरान गिरधारी ने स्वीकारा कि कुंटू सिंह और सफेदपोश का पूरा कनेक्शन बताया था। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in