ajay-handed-over-one-lakh-rupees-for-the-construction-of-ram-temple
ajay-handed-over-one-lakh-rupees-for-the-construction-of-ram-temple

राम मंदिर निर्माण के लिए समाजसेवी अजय ने सौंपी एक लाख रुपये की सहायता राशि

— विहिप के मंदिर निधि समर्पण अभियान में भक्तों की बराबर बढ़ रही भागीदारी कानपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए भक्तों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विहिप मंदिर निधि समर्पण अभियान चला रहा है। अभियान में शहर के राम भक्त बराबर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सहयोग राशि दे रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को समाजसेवी अजय गुप्ता ने एक लाख रुपये का चेक प्रांत प्रचारक श्रीराम जी को सौंपा। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का जो सपना हिंदू समाज के आम जनमानस ने देखा था उसके सच होने पर आज सारा हिन्दू समाज आगे से आगे बढ़कर श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में सहयोग कर रहे है। इसी क्रम में व्यवसायी एवं समाजसेवी अजय गुप्ता ने 101100 रुपये की समर्पण निधि भाजपा उत्तर जिला कार्यालय में प्रान्त प्रचारक श्रीराम जी को सौंपी। तथा न्यूरो सर्जन डॉ जयंत वर्मा ने 51000 रुपये की निधि समर्पित की तथा साथ ही साथ उनके पूरे परिवार ने अलग से 1000 रुपये की समर्पण राशि प्रदान करी। इसी क्रम में आज सिविल लाइंस में कानपुर के प्रख्यात समाज सेवी और व्यवसाई श्याम अरोड़ा ने 1,04,000 रुपये की समर्पण निधि और सिविल लाइन्स में ही मीना मारवाह ने भी 51,000 रुपये की समर्पण निधि प्रान्त सह कार्यवाह भवानी भीख, गौरांग, सुमित मिश्रा को सौंपी। वहीं घुमन्तु लोहार (जो अपना घर नहीं बनाते और विभिन्न जगहों पर घूम घूम कर लोहे के औजार बेंचते हैं) समाज के बन्धुओं ने भी सपरिवार निधि समर्पण किया। साथ ही समाज के दुर्गम सिंह ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन में उनके समाज के लोग भी कारसेवा के लिए गए थे, कुछ को आंदोलन में कारावास भी हुआ था। समाज के राम सजीवन, सूरजमुखी, लौंगश्री, रामबेटी, राणा,रामकटोरी, रेशमी, दिनकर आदि कई रामभक्तों ने समर्पण निधि पुष्पा, संजय, आलोक समेत रामभक्तों की टोली को सौंपी। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट के छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक निधि समर्पण किया गया। तिरूपति टावर में रहने वाले डॉ रमाकांत द्विवेदी ने सपरिवार 20,400 रुपये और एक बुजुर्ग दम्पत्ति ने भी बड़े भाव से 10,200 रुपये की निधि अमरनाथ यादव को सौंपी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in