air-commodore-surendra-verma-took-charge-as-air-officer-commanding-of-agra
air-commodore-surendra-verma-took-charge-as-air-officer-commanding-of-agra

एयर कमोडोर सुरेन्द्र वर्मा ने आगरा के वायु अफसर कमांडिंग के रूप में पदभार किया ग्रहण

लखनऊ, 21 जनवरी (हि.स.)। एयर कमोडोर सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने गुरुवार को एयर कमोडोर एस.के. माथुर से वायु सेना स्टेशन आगरा के वायु अफसर कमांडिंग के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक औपचारिक सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। एयर कमोडोर सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पास आउट होकर डिफेंस सर्विसेस स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएशन की तथा राष्ट्रीय डिफेन्स कॉलेज में भी अध्ययन किया है। एयर कमोडोर सुरेन्द्र कुमार वर्मा को भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में दिनाक 17 दिसम्बर 1988 को कमीशन प्राप्त हुआ था। एयर कमोडोर सुरेन्द्र कुमार वर्मा को देश के हर क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने का वृहद अनुभव प्राप्त है। एयर कमोंडोर सुरेन्द्र कुमार वर्मा कॉलेज ऑफ एयर वॉर फेयर सिकंदराबाद में निदेशक स्टाफ भी रह चुके हैं। सेना के प्रति समर्पण हेतु वायु सेना अध्यक्ष के द्वारा एयर कमोडोर सुरेन्द्र कुमार वर्मा की प्रशंसा की गई एवं भारत के राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा मैडल प्रदान किया गया। एयर कमोडोर सुरेन्द्र कुमार वर्मा को भारतीय वायु सेना के विभिन्न वायुयानों को 5200 घंटे तक उड़ने का संकियात्मक अनुभव प्राप्त है। एयर कमोडोर एस के वर्मा की पत्नी का नाम अलका वर्मा है। श्रीमती वर्मा ने भी वायुसेना पत्नी कल्याण संघ (स्थानीय) की अध्यक्षा का पदभार ग्रहण किया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in