air-allahabad-celebrates-72nd-foundation-day-with-great-pomp
air-allahabad-celebrates-72nd-foundation-day-with-great-pomp

आकाशवाणी इलाहाबाद ने 72वॉं स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

प्रयागराज, 02 फरवरी (हि.स.)। इलाहाबाद आकाशवाणी का वह केंद्र है जो बिस्मिल्ला खान कि शहनाई से लेकर निराला, बच्चन, फिराक, सुमित्रा नंदन पंत जैसी महान हस्तियों के प्रसारण का केंद्र बिंदु रहा है। विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले प्रयाग कुंभ के अवसर पर इस केंद्र से आंखो देखा हॉल ब्रॉडकास्ट होता रहा है। उक्त विचार मुख्य अतिथि पूर्व आयुक्त आरएस वर्मा ने मंगलवार को आकाशवाणी इलाहाबाद के स्थापना दिवस पर आयोजित विराट कवि सम्मेलन में व्यक्त किया। उन्होंने उस समय का भी उल्लेख किया जब वे बचपन में आकाशवाणी के बालसंग में भाग लिया करते थे। कहा कि पूरे भारत में इस आकाशवाणी केंद्र का बहुत ऊंचा स्थान रहा है। उन्होंने उत्कृष्ट आयोजन करने के लिए लोकेश शुक्ला को विशेष धन्यवाद दिया। आयोजन की व्यवस्था केंद्र के कार्यक्रम निदेशक लोकेश शुक्ला और निदेशक इंजीनियर देवेन्द्र श्रीवास्तव ने की। कवि सम्मेलन का संचालन विख्यात कवि शैलेश गौतम एवं अध्यक्षता विख्यात कवि यश मालवीय ने किया। इस अवसर पर सभी प्रख्यात कवियों और शायरों ने एक से बढ़ कर एक रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को आल्हादित कर दिया। कार्यक्रमों में भाग लेने वाले देश के विख्यात साहित्यकार और कलाकारों जैसे कवि निराला, हरिवंश राय बच्चन, महादेवी वर्मा, शांति मलहोत्रा, कैलाश गौतम आदि को भी याद किया गया। वो दौर भी याद किया गया जब अनाउंसमेंट होता था “यह आकाशवाणी इलाहाबाद लखनऊ है...। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in